Haryana: हरियाणा के इन गांवों के किसानों के लिए खुशखबरी, सेम मिटाने के लिए होगा ये बड़ा काम

nn
चंडीगढ़, 27 मार्च- सदन में सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा बताया गया है कि पृथला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गांवों भानकपुर, नंगला, जोगियान, कबूलपुर बांगर, मोहल्ला लौधियापुर का भू-जल खारा है तथा यहां सेम की भी समस्या है जिसके कारण यहां पर कोई फसल नहीं उगाई जा सकती।

nn
उन्होंने कहा कि इस समस्या को हल करने के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने खेतों से पानी निकालने संबंधित एक परियोजना तैयार की है जिसमें जलमग्न क्षेत्र में सौर पैनलों के साथ 20 उथले नलकूपों की स्थापना का कार्य किया जाएगा, जिसकी लागत 265.63 लाख रुपये है यह कार्य संबंधित एजेंसी को आवंटित कर दिया गया है।
nn
इस परियोजना में सिकरोना, काबुलपुर बांगर, मोहल्ला, लाधियापुर और फिरोजपुर कलां गांवों का पानी काबुलपुर लिंक ड्रेन में, हरफला, मोहल्ला और भनकपुर गांवों का पानी गोंछी ड्रेन में और सेहरला गांव का पानी फरीदाबाद जिले के सेहरला ड्रेन में गिरेगा। यह काम अप्रैल 2025 में फसलों की कटाई के बाद शुरू होगा और 30 जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा।











