हरियाणा के इन गांवों को मिली बड़ी सौगात, 2.5 करोड़ की लागत से बनेगी 8 KM लंबी नई सड़क

Manjhavali Road: बल्लभगढ़ से मंझावली गांव को जोड़ने के लिए अभी करीब आठ किलोमीटर सड़क का निर्माण होना बाकी है। इस सड़क पर 10 से ज्यादा गांव पड़ते हैं। यह सड़क स्मार्ट सिटी और यमुना पार के गांवों के बीच आवागमन का मुख्य रास्ता है

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, बल्लभगढ़ और मंझावली गांव की सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। अगले महीने से सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

10 से ज्यादा गांव को मिलेगा लाभ 

बल्लभगढ़ से मंझावली गांव को जोड़ने के लिए अभी करीब आठ किलोमीटर सड़क का निर्माण होना बाकी है। इस सड़क पर 10 से ज्यादा गांव पड़ते हैं। यह सड़क स्मार्ट सिटी और यमुना पार के गांवों के बीच आवागमन का मुख्य रास्ता है।

यह सड़क मंझावली पुल के जरिए दिल्ली-मथुरा रोड को उत्तर प्रदेश से भी जोड़ती है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में सड़क की हालत खराब हो गई है। जगह-जगह गहरे गड्ढे, टूटी डामर की सतह, बारिश के मौसम में जलभराव और कीचड़ जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इससे लोगों का इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। नतीजतन, लोग इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क का निर्माण कराने का निर्णय लिया है और इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं।

क्या कहते हैं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रकाश लाल ने बताया कि लगातार मिल रही मांग के चलते लोक निर्माण विभाग जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू कराने की तैयारी कर रहा है। यातायात प्रबंधन की भी तैयारी की जा रही है। निर्माण के दौरान आम जनता को असुविधा न हो, इसके लिए विभाग की ओर से यातायात डायवर्जन प्लान भी तैयार किया जा रहा है। फिलहाल वैकल्पिक मार्गों की पहचान कर ली गई है और संबंधित क्षेत्रों में साइनबोर्ड लगाने की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि पुलिस और यातायात विभाग के सहयोग से यातायात को नियंत्रित किया जाएगा। सड़क का निर्माण आधुनिक मानकों के अनुसार किया जाएगा। इसमें मजबूत बेस लेयर, गुणवत्तापूर्ण डामर की परत, दोनों किनारों पर ड्रेनेज सिस्टम और जल निकासी के लिए पाइपलाइन भी बिछाई जाएगी।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!