हरियाणा के इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की नई वेदर रिपोर्ट
कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि 22 जून को कहीं-कहीं गरजचमक व हवाओं के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है

Haryana weather news today: कृषि मौसम विज्ञान विभाग, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि 22 जून को कहीं-कहीं गरजचमक व हवाओं के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है.
प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है, जिसके चलते दिन व रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेंगी.

हकृवि -भारत मौसम विज्ञान विभाग : अल्पअवधि मौसम पूर्वानुमान : 22.06.2025 @ दोपहर 2.30 बजे जारी..अगले तीन घंटों में अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, फतेहाबाद, हिसार जिलों व आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरजचमक व हवाओं के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान इन जिलों में कुछ एक क्षेत्रों में मध्यम बारिश की भी संभावना है।









