Gurugram: मानसून से पहले 13 क्रिटिकल प्वाइंट्स पर निकासी के होंगे इंतजाम, DC ने दिए निर्देश


Gurugram News Network –  डीसी अजय कुमार ने मॉनसून से पूर्व जिला में जलभराव वाले स्थानों पर किए जाने वाले उचित प्रबंधों को लेकर जीएमडीए , एनएचएआई तथा नगर निगम के अधिकारियों की बैठक बुलाई और उन्हें जलभराव की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने गुरूग्राम शहर में जिन स्थानों पर पिछले मॉनसून में ज्यादा जलभराव हुआ था। वहां इस बार मॉनसून से पूर्व क्या तैयारियां की जा रही हैं। उनका एक-एक करके अधिकारियों से समाधान करने के बारे में जवाब तलब किया। n

डीसी ने कहा कि बरसात के कारण गुरूग्राम के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। बरसात के समय पानी की निकासी सुगम रूप से हो सके इसके लिए आवश्यक है कि सभी संबंधित विभाग अपने अपने अधिकार क्षेत्र के नालों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें।

nn

nn

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस कार्य की एसडीएम स्तर के अधिकारी निरन्तर मोनिटरिंग कर 15-15 दिनों के अंतराल पर अपनी समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। 

nn

nn

डीसी ने उक्त कार्य की समय सीमा निर्धारित कर इसे जून माह से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला से गुजरने वालों दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर साथ लगते नालों की सफाई करवा इसकी विस्तृत रिपोर्ट डीसी कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।

nn

nn

डीसी ने कहा कि जिला के पांचों एसडीएम गुरूग्राम, बादशाहपुर, मानेसर, सोहना व पटौदी उपमंडल में जलभराव की स्थिति पर पूर्ण नजर रखें और जलभराव के कारण आमजन को परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए समाधान सुनिश्चित करें। 

nn

nn

डीसी ने बैठक में कहा कि जीएमडीए जिला में जलभराव वाले क्रिटिकल पॉइंट्स के अलावा जिन संभावित स्थानों पर जलभराव की समस्या हो सकती ऐसे स्थानों को भी चिन्हित करें। बैठक में जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि  प्राधिकरण द्वारा पिछले कई वर्षों से उचित प्रबंधों के माध्यम से क्रिटिकल पॉइंट्स की संख्या को कम किया जा रहा है। इस वर्ष जिला में ऐसे 13 पॉइंट्स को चिन्हित कर वहां जलभराव की निकासी को लेकर आवश्यक इंतज़ाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जीएमडीए विभाग मानसून से पूर्व 21 पायंट्स पर मॉक ड्रिल आयोजित कर जलनिकासी के प्रबंधों की समीक्षा भी करेगा। 

nn

  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!