Elvish Yadav के घर फायरिंग करने वाले का फरीदाबाद में एनकाउंटर
इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर 'भाऊ गैंग' ने ली थी। एक पोस्ट में गैंग ने दावा किया था कि उन्होंने यह हमला नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया के कहने पर किया है।

Elvish Yadav : यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी’ विजेता एल्विश यादव के घर पर हाल ही में हुई गोलीबारी के मामले में फरीदाबाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। क्राइम ब्रांच ने मुख्य आरोपी इशांत उर्फ इशू गांधी को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच को खुफिया जानकारी मिली थी कि एल्विश यादव के घर फायरिंग का आरोपी इशांत फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी में छिपा हुआ है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, डीसीपी मुकेश मल्होत्रा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार तड़के करीब 4 बजे इलाके में दबिश दी।


पुलिस को देखकर इशांत ने भागने की कोशिश की और खुद को बचाने के लिए पुलिस टीम पर छह राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली इशांत के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया। फिलहाल, उसे अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
यह घटना 17 अगस्त की सुबह 5:30 बजे की है, जब गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित एल्विश यादव के घर पर अज्ञात बदमाशों ने 24 राउंड फायरिंग की थी। इस दौरान घर के दरवाजे, खिड़कियों और छत की सीलिंग पर गोलियों के निशान मिले थे। गनीमत यह रही कि हमले के वक्त एल्विश घर पर नहीं थे, सिर्फ उनकी मां सुषमा यादव, पिता रामअवतार और केयरटेकर मौजूद थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी, जिसमें दो बदमाश हेलमेट पहनकर भागते हुए दिखाई दिए थे।
इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ‘भाऊ गैंग’ ने ली थी। एक पोस्ट में गैंग ने दावा किया था कि उन्होंने यह हमला नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटौलिया के कहने पर किया है। पोस्ट में एल्विश पर सट्टे का प्रमोशन कर कई घरों को बर्बाद करने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद यह चेतावनी भी दी गई थी कि सट्टे का प्रमोशन करने वालों को ऐसी ही कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ के बाद इस घटना के पीछे के असली मकसद और अन्य आरोपियों के बारे में और भी खुलासे होंगे।












