Gurugram Metro: गुरुग्राम में नई एलिवेटेड मेट्रो लाइन कराएगी यात्रियों की मौज, आसान होंगे दिल्ली के रास्ते, ये होंगे 14 नए स्टेशन
Haryana Metro Update: हरियाणा में मेट्रो को लेकर गुड न्यूज आई है। अब हरियाणा से दिल्ली के सफर को चार चाँद लगने वाले हैं। खासकर गुरुग्राम व निकट के इलाकों के लिए अब सफर का आनंद डबल हो जाएगा। अब लोगों को शानदार मेट्रो के सफर की सौगात मिलने वाली है।

Gurugram Metro: हरियाणा में मेट्रो को लेकर गुड न्यूज आई है। अब हरियाणा से दिल्ली के सफर को चार चाँद लगने वाले हैं। खासकर गुरुग्राम व निकट के इलाकों के लिए अब सफर का आनंद डबल हो जाएगा। अब लोगों को शानदार मेट्रो के सफर की सौगात मिलने वाली है। Haryana Metro
हरियाणा में मेट्रो नेटवर्क के विस्तार के तहत गुरुग्राम में नई एलिवेटेड मेट्रो लाइन का निर्माण किया जा रहा है, जिससे न केवल ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी बल्कि यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा। नई मेट्रो लाइन सेक्टर-9 से हुडा सिटी सेंटर तक चलेगी और पूरे गुरुग्राम को बेहतरीन तरीके से जोड़ेगी। Haryana Metro
गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड ने परियोजना के पहले चरण पर काम शुरू होने की घोषणा की है। जीएमआरएल के अनुसार, बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही निर्माण कार्य बोली लगाने वाली कंपनी को सौंपा जाएगा। यह सबवे लाइन पूरी तरह से सड़क के ऊपर से गुजरेगी। Gurugram Metro
ये होंगे 14 स्टेशन
हुडा सिटी सेंटर, सेक्टर 45, सेक्टर 46 (साइबर पार्क), सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज़-6, बसई, सेक्टर 37, सेक्टर 10, सेक्टर 9, सेक्टर 33, सेक्टर 36 (संभावित) Gurugram Metro