Garib Nawaz Express Train: गरीब नवाज एक्सप्रेस का नाम बदलने को लेकर उठी नई मांग, हिंदू सेना ने रेल मंत्रालय को पत्र लिख पृथ्वीराज एक्सप्रेस नाम करने का किया अनुरोध
Prithviraj Express: गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन जो की अजमेर-बेंगलुरु सिटी के बीच दौड़ती है को लेकर बड़ा बड़ी खबर सामने आ रही है। हिंदू सेना ने रेल मंत्रालय से अनुरोध किया है कि इस ट्रेन का नाम चेंज करके पृथ्वीराज एक्सप्रेस कर दिया जाए।

Garib Nawaz Express train: गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन जो की अजमेर-बेंगलुरु सिटी के बीच दौड़ती है को लेकर बड़ा बड़ी खबर सामने आ रही है। हिंदू सेना ने रेल मंत्रालय से अनुरोध किया है कि इस ट्रेन का नाम चेंज करके पृथ्वीराज एक्सप्रेस कर दिया जाए।
विष्णु गुप्ता जो की हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं ने पत्र लिखकर रेल मंत्री मंत्री से इसकी मांग करी है। पत्र में विष्णु गुप्ता ने कहा कि यह कदम भारत के गौरवशाली इतिहास और महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के सम्मान में सराहनीय होगा।
उन्होंने कहा कि राजा पृथ्वीराज चौहान अजमेर के थे। गुप्ता के अनुसार इस महत्वपूर्ण ट्रेन का नामकरण न केवल भारत के इतिहास को बढ़ाएगा बल्कि देश के राष्ट्रीय गौरव की भावना को भी रफ्तार देगा।
पत्र में दरगाह ख्वाजा साहब और अजमेर में संकट मोचन महादेव मंदिर के बीच विवाद का भी उल्लेख किया गया है, जो वर्तमान में न्यायालय में है। हिंदू सेना ने विनम्र निवेदन किया है कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए तथा ऐतिहासिक तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ‘गरीब नवाज एक्सप्रेस’ का नाम बदलकर ‘पृथ्वीराज एक्सप्रेस’ रखा जाए।
उन्होनें आगे लिखा कि मोइनुद्दीन चिश्ती, जिनके नाम पर ट्रेन का नाम रखा गया है, यह बड़ा विवादित है। उन्होंने कहा कि शहाबुद्दीन मोहम्मद गोरी के साथ अजमेर आया था और यहां आकर उसने सूफी संत बनकर मोहम्मद गोरी की जासूसी की और धोखे से पृथ्वीराज चौहान की हत्या करवा दी।
पत्र में आगे कहा गया है कि चिश्ती ने बड़ी संख्या में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया और कई मंदिरों को ध्वस्त किया तथा ख्वाजा गरीब नवाज की मजार और संस्कृत विद्यालय को तोड़कर मस्जिद बनवाई।













