पति के साथ सैर करने गई महिला से लूटी चेन
Gurugram News Network –पति के साथ घूमने गई महिला के गले से बाइक सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने चेन लूट ली और फरार हो गए I पीडिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी I बादशाहपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है Iमूल रूप से ओडिषा निवासी सुजाता समल ने बताया कि वह अपने पति बिमल के साथ बीपीटीपी सोसाइटी के पास सुबह 6 बजे घूमने गई थी I एसपीआर रोड तक पहुंचने के बाद करीब पौने सात बजे जब वह वापस लौट रही थी तो बाइक सवार दो बदमाश आए जिन्होंने उन्हें पिस्तौल दिखाकर उनके गले से सोने की चेन लूट ली और फरार हो गए I सूचना मिलते ही बादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी I
जीवन बीमा के नाम पर छह लाख की ठगी
सेक्टर-28 निवासी एक व्यक्ति से जीवन बीमा के नाम पर करीब 6 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है I सेक्टर-29 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I रमेश राजदान ने बताया कि उन्होंने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस से जीवन बीमा कराया था I इस बीमे के लिए उन्होंने एजेंट मनीष जैन व राजीव से संपर्क किया था I आरोप है कि उनके दिए गए चेक का मिसयूज करते हुए उनके बैंक खाते से तीन बार में छह लाख रुपए निकाले गए हैं I इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है I पुलिस मामले की जांच कर रही है I