निर्माण साइट पर तोड़फोड़ कर दबंगों ने ऑफिस में लगाई आग
Gurugram News Network – गांव धुनेला में बिल्डर द्वारा तैयार की जा रही सोसाइटी में प्रवेश कर करीब 25 दबंगों ने मारपीट कर साइट कार्यालय में मारपीट की I इतना ही नहीं दबंगों ने यहां रखे रिकॉर्ड को नष्ट कर आग के हवाले कर दिया I आरोपियों ने सुरक्षाकर्मियों के धर्म को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की I भोंडसी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है I
सेंट कोलंबस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी सतबीर खटाना ने बताया कि कंपनी की तरफ से सेंट्रल पार्क फ्लावर वैली सोसाइटी का निर्माण 20 एकड़ में किया जा रहा है I वीरवार दोपहर को अजीत सिंह, मंजीत और कपिल भारद्वाज समेत 25 लोग प्रोजेक्ट के निर्माण स्थल पर पहुंचे I यहां पहुंचते ही उन्होंने सुरक्षाकर्मी से मारपीट शुरू कर दी I उन्होंने प्रोजेक्ट हैड को मौके पर बुलवाते हुए उनसे अभद्रता करनी शुरू कर दी I
आरोप है कि एक सिख सुरक्षाकर्मी ने जब आरोपियों को रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उस पर धार्मिक टिप्पणी करते हुए अभद्रता की I आरोप है कि आरोपियों ने साइट पर बने कार्यालय में रखे रिकॉर्ड को फाडते हुए उसमें आग लगा दी जिसके कारण यहां कार्यरत करीब 200 श्रमिकों व अन्य स्टाफ का रिकॉर्ड जलकर राख हो गया I आरोपियों ने यहां कार्य करने देने की एवज में उनसे रंगदारी मांगी I इसकी शिकायत उन्होंने भोंडसी थाना पुलिस को दी I पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I