अपराध

स्विमिंग पूल में डूबने से दो की मौत

Gurugram News Network- नहाने के दौरान स्विमिंग  पूल में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई I दोनों मृतक अपने दो अन्य साथियों के साथ होटल में पार्टी करने गए थे I सूचना मिलते ही पटौदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी I


पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से जाटौली निवासी राजेश (32), शेर सिंह (40) मेहरचंद व भजन लाल शुक्रवार सुबह अपने दोस्तों के साथ जाटौली-हेलीमंडी रोड पर स्थित दीप होटल एवं स्वीमिंग पूल में गए थे I चारों यहां पार्टी कर रहे थे I शराब के नशे में होकर चारों ही पूल में नहाने के लिए उतरे थे I इस दौरान अचानक राजेश व शेर सिंह डूबने लगे I इन्हें बचाने का अन्य दोनों साथियों ने प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सके I

आरोप है कि स्वीमिंग पूल संचालक ने इसे चलाने की न तो विभागीय अनुमति ली थी और न ही यहां कोई सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे I कोविड नियमों को ताक पर रखकर इस पूल को चलाया जा रहा था I फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं I पुलिस के मुताबिक मृतक मजदूरी करते थे। मामले की  जा रही है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker