गुरूग्राम-फरीदाबाद रोड पर सक्रिय Haseena Gang, राहगीरों को रिझाकर लूट रही हैं महिलाएं
पीड़ित प्रिंस जो फरीदाबाद के बल्लभगढ़ का रहने वाला है, 24 जनवरी को उद्योग विहार फेज-1 में एक जॉब इंटरव्यू के लिए आया था। शाम के समय जब वह सेक्टर-42 चौक से फरीदाबाद वापस लौट रहा था, तभी यह घटना घटी।

Haseena Gang : साइबर सिटी के सुनसान इलाकों में राहगीरों को झांसे में लेकर लूटने वाले गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। ताजा मामला फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड का है, जहां इंटरव्यू देकर लौट रहे एक युवक को चार महिलाओं ने अपनी बातों में फंसाया और बड़ी चालाकी से उसके गले से करीब 1.5 तोले की सोने की चेन चोरी कर ली। डीएलएफ फेज-1 थाना पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित प्रिंस जो फरीदाबाद के बल्लभगढ़ का रहने वाला है, 24 जनवरी को उद्योग विहार फेज-1 में एक जॉब इंटरव्यू के लिए आया था। शाम के समय जब वह सेक्टर-42 चौक से फरीदाबाद वापस लौट रहा था, तभी यह घटना घटी।
शिकायत के अनुसार, प्रिंस लघुशंका (बाथरूम) के लिए सड़क किनारे झाड़ियों की ओर गया था। वहां पहले से मौजूद दो बड़ी उम्र की और दो युवा महिलाओं ने उसे आवाज देकर पास बुलाया। प्रिंस के पास पहुंचते ही महिलाओं ने उसे बातों में उलझा लिया। इसी बीच एक महिला ने हाथ की सफाई दिखाते हुए प्रिंस के गले से डेढ़ तोले की सोने की चेन पार कर दी। महिलाओं के जाने के बाद पीड़ित को चोरी का अहसास हुआ।
पुलिस को दी गई शिकायत के साथ प्रिंस ने मुथूट फाइनेंस का ओरिजिनल बिल भी सौंपा है। घटनास्थल सुनसान और जंगल क्षेत्र होने के कारण वहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, जिससे आरोपियों की पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, खुशबू चौक से लेकर फरीदाबाद बॉर्डर तक कई संदिग्ध महिलाएं खड़ी रहती हैं, जो राहगीरों को रिझाने का प्रयास करती हैं। मौका मिलते ही ये गिरोह चोरी या झपटमारी जैसी वारदातों को अंजाम देकर जंगल का फायदा उठाकर फरार हो जाते हैं।











