Gurugram Police के सिपाही को कुचलने वाला कैन्टर चालक दबोचा, सरहोल टोल हादसे पर हुआ था हादसा
अपराध की गंभीरता को देखते हुए अपराध शाखा पालम विहार की टीम ने तकनीकी और गोपनीय साक्ष्यों के आधार पर महज एक दिन के भीतर आरोपी चालक पवन कुमार (उम्र-34 वर्ष) को पकड़ने में सफलता हासिल की। पवन कुमार उत्तर प्रदेश के गौंडा जिले का निवासी है और गाजियाबाद में रह रहा था।

Gurugram police ने अपनी त्वरित कार्रवाई से एक बार फिर अपराधियों को भागने का मौका नहीं दिया। सरहोल टोल प्लाजा के पास बीती रात सरकारी ड्यूटी पर तैनात सिपाही लोकेश को टक्कर मारकर फरार होने वाले कैन्टर चालक को क्राइम ब्रांच पालम विहार की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस दुखद हादसे में सिपाही लोकेश की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जोनल अधिकारी रात्रि हाइवे-प्रथम की शिकायत पर थाना सेक्टर-17/18 में मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार 26.11.2025 की रात करीब 02:00 बजे सिपाही लोकेश अपनी सरकारी गाड़ी (बोलेरो) से नीचे उतरकर पेशाब करने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार और लापरवाही से कैन्टर चला रहे अज्ञात चालक ने उन्हें टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।
अपराध की गंभीरता को देखते हुए, अपराध शाखा पालम विहार की टीम ने तकनीकी और गोपनीय साक्ष्यों के आधार पर महज एक दिन के भीतर आरोपी चालक पवन कुमार (उम्र-34 वर्ष) को पकड़ने में सफलता हासिल की। पवन कुमार उत्तर प्रदेश के गौंडा जिले का निवासी है और गाजियाबाद में रह रहा था।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह घटना की रात भिवाड़ी (राजस्थान) से कैन्टर में सामान भरकर गाजियाबाद जा रहा था, और दुर्घटना उसी दौरान हुई। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से दुर्घटना में प्रयोग किए गए आईसर कैन्टर को भी बरामद कर लिया है। गुरुग्राम पुलिस ने सिपाही की मौत के मामले में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब इस अभियोग का अनुसंधान जारी है।










