गुरुग्राम में फिर बढ़ा COVID-19 का खतरा, विदेश यात्रियों और लोकल संक्रमण से हालात बिगड़ने की आशंका, CMO ने जारी कि एडवाइजरी

COVID-19 in Gurugram: गुरुग्राम में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। शुक्रवार को जिले में 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

COVID-19 in Gurugram: गुरुग्राम में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। शुक्रवार को जिले में 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस बढ़ती संख्या ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर (Deputy CMO) डॉ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि इन 9 में से 8 मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री (Travel History) नहीं है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि अब लोकल ट्रांसमिशन (Local Transmission) तेजी से फैल रहा है। एक मरीज ने हाल ही में मेघालय की यात्रा की थी। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रखा गया है।

नए संक्रमित मरीज अलग-अलग इलाकों और उम्र के हैं। इनमें सेक्टर-51, सेक्टर-10A, सेक्टर-17, सेक्टर-43, सेक्टर-24, चकरपुर, सेक्टर-45 और सेक्टर-49 के निवासी शामिल हैं। मरीजों की उम्र 23 से 37 साल के बीच है।

डॉ. रजलीवाल ने बताया कि लोकल केस बढ़ने का मतलब है कि वायरस अब बिना यात्रा किए भी लोगों में फैल रहा है। इसी वजह से कोरोना के खिलाफ एक बार फिर सतर्कता जरूरी हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों (International Travellers) की सख्त निगरानी शुरू कर दी है। जो भी यात्री विदेश से आ रहा है, और उसे बुखार, खांसी या कोविड जैसे लक्षण हैं, उसकी अनिवार्य कोविड जांच (Mandatory COVID Test) की जाएगी। जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, उन्हें होम क्वारंटीन (Home Quarantine) में रहना होगा।

अधिकारियों के मुताबिक, हाल ही में पॉजिटिव पाए गए कुछ मरीज विदेश से आए थे, जबकि कुछ लोग गोवा और मुंबई जैसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Tourist Destinations) से लौटे हैं और सभी ने एयर ट्रैवल (Air Travel) किया था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अलका सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में अचानक केस बढ़ने का एक बड़ा कारण यह भी है कि शहर में बड़ी संख्या में लोग विदेश से आते-जाते हैं। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग और निगरानी में ढील से हालात बिगड़ रहे हैं, जिन्हें काबू करना अब जरूरी है।

अब एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए स्पेशल टीम्स बनाई जा रही हैं, जो लक्षण नजर आते ही तुरंत कोविड सैंपल लेंगी। इसके अलावा, एक दर्जन टेस्टिंग सेंटर्स फिर से एक्टिव किए गए हैं ताकि टेस्टिंग प्रक्रिया तेज हो सके।

अस्पतालों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे कोविड मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन और अन्य जरूरी मेडिकल फैसिलिटीज (Medical Facilities) तैयार रखें।

सीएमओ ने अपील की है कि जो लोग विदेश यात्रा कर चुके हैं वे अपनी ट्रैवल और हेल्थ इंफॉर्मेशन (Health Information) स्वास्थ्य विभाग से जरूर शेयर करें। अगर कोई पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे तुरंत आइसोलेट (Isolate) किया जाएगा और उसके संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग होगी।

लोगों से अपील की गई है कि वे मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) रखें और कोविड प्रोटोकॉल (COVID Protocol) का पालन करें।

कोरोना की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) का गठन किया गया है, जो रोजाना डेटा का विश्लेषण कर रही है। स्कूल, ऑफिस, मॉल और पब्लिक प्लेसेस (Public Places) पर भी कोविड प्रोटोकॉल को लेकर अवेयरनेस कैम्पेन (Awareness Campaign) चलाया जा रहा है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर गुरुग्राम में भी केरल की तरह बड़े स्तर पर टेस्टिंग की जाए, तो पॉजिटिव केस की संख्या कई गुना बढ़ सकती है। फिलहाल, जिन मरीजों को वायरल लक्षण दिख रहे हैं, उनमें से कई की RT-PCR जांच की जा रही है, जिससे मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!