Gurugram में अधिवक्ता परिषद ने स्थापित किया नया न्याय-केंद्र, समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने का संकल्प

Gurugram : अधिवक्ता परिषद गुरुग्राम इकाई द्वारा वार्ड–21, कम्युनिटी सेंटर (पेट्रोल पंप के सामने), वज़ीराबाद में एक नए न्याय-केंद्र की स्थापना की गई। इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य विधिक जागरूकता बढ़ाना और समाज के अंतिम व्यक्ति तक नि:शुल्क न्यायिक सहायता सुनिश्चित करना है। संगठन का कहना है कि यह पहल गुरुग्राम के नवीन क्षेत्रों में न्याय तक आसान पहुंच प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
वार्ड–21 की पार्षद सोनिया यादव का सहयोग—स्थापना में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
न्याय-केंद्र की स्थापना वार्ड–21 की पार्षद सोनिया यादव के निवेदन एवं सौजन्य से संभव हुई। उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्र के शुभारंभ में प्रमुख भूमिका निभाई और पूरी व्यवस्था में सहयोग किया। उनके प्रयासों से यह सामाजिक पहल सफलतापूर्वक संपन्न हो सकी।

वार्ड–22 के पार्षद ने DLF क्षेत्र में नया न्याय-केंद्र खोलने का आश्वासन दिया
कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि वार्ड–22 के पार्षद विकास उपस्थित रहे। उन्होंने अधिवक्ता परिषद गुरुग्राम को DLF क्षेत्र, गांव चकरपुर में एक और न्याय-केंद्र खोलने का आश्वासन दिया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता मिल सके।


शीघ्र खुलेंगे दो और न्याय-केंद्र
कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता राजेश यादव (संगठन प्रमुख, गुरुग्राम इकाई) रहे।
न्याय-केंद्र प्रमुख अधिवक्ता नवीन कुमार जांगड़ा ने बताया कि अधिवक्ता परिषद जल्द ही दो और न्याय-केंद्रों की स्थापना करने जा रही है। उनका कहना था कि संगठन का उद्देश्य है—समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुलभ व निःशुल्क न्याय पहुंचाना।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद जयंती पर अधिवक्ता दिवस मनाया गया
कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता परिषद, गुरुग्राम इकाई ने अन्य अधिवक्ताओं के साथ मिलकर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती (अधिवक्ता दिवस) भी मनाया।
इस अवसर पर उनके जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका एवं भारत निर्माण में योगदान पर विशेष चर्चा की गई।

जगरूप सिंह को प्रांत अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर सम्मान
कार्यक्रम में अधिवक्ता जगरूप सिंह को हरियाणा अधिवक्ता परिषद, प्रांत अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर उन्हें शॉल और संविधान की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन गुरुग्राम इकाई के महामंत्री मनीष शांडिल्य ने किया। उन्होंने बताया कि जगरूप सिंह के मार्गदर्शन में नूह–मेवात एवं गुरुग्राम में दंगा पीड़ितों को निःशुल्क न्यायिक सहायता प्रदान की गई है और कई जनहित याचिकाएँ दायर की गई हैं, जिन पर न्यायालयों ने समुचित संज्ञान भी लिया है।
पर्यावरण संरक्षण पर RSS पदाधिकारियों का उद्बोधन
कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुरुग्राम जिला कार्यवाह श्री विमल जी और प्रांत संपर्क प्रमुख श्री प्रदीप जी ने उपस्थित जनों को संबोधित किया। उन्होंने पेड़-पौधों, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण पर अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए और समाज से प्रकृति के प्रति उत्तरदायी बनने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में समाज की बड़ी सहभागिता
इस आयोजन में गुरुग्राम के कई अधिवक्ताओं, महिला शक्ति तथा समाज के गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।










