THAR Accident : तेज़ रफ्तार थार ने 6 लोगों को कुचला, गुस्साए लोगों ने THAR को किया आग के हवाले
घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है जब दानापुर में एक तेज़ रफ्तार थार कार चालक ने सड़क पर चल रही एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी

THAR Accident : वैसे तो भारत में कई सड़क हादसे होते हैं लेकिन जब हादसे में कोई थार गाड़ी शामिल हो तो फिर वो चर्चा का विषय बन जाता है । पहले ही हरियाणा के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह थार कार चालकों पर एक कमेंट करके इसको चर्चा में ला चुके हैं और जब इस तरह के हादसे थार कार चालकों की तरफ से होते हैं तो फिर से सवाल उठने लगते हैं कि क्या हरियाणा के पूर्व डीजीपी ने थार कार चालकों को लेकर बात कही वो कहां तक सही है ?
ताजा घटना देश के बिहार राज्य में हुआ है जहां पर एक तेज़ रफ्तार महिन्द्रा थार कार चालक ने बड़ी ही तेज़ी में कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए 6 लोगों को कुचल दिया जिनमें से चार लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है । ये घटना बिहार की राजधानी पटना के दानापुर गांव में हुई ।
हरियाणा के पूर्व डीजीपी का पुराना बयान
घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है जब दानापुर में एक तेज़ रफ्तार थार कार चालक ने सड़क पर चल रही एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर के बाद आरोपी कार चालक ने मौके से भागने की कोशिश की इस दौरान उसने बाकी वाहनों को भी टक्कर मारनी शुरु कर दी । इस हादसे में थार कार चालक ने कुल 6 लोगों को कुचल दिया । हादसे के बाद लोगों ने आरोपी कार चालक को पकड़ भी लिया लेकिन रात में मौका देखकर कार चालक फरार हो गया ।

थार कार चालक के मौके से फरार होने के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी का थार कार में आग लगा दी । घायलों को नजदीक के अस्पताल भिजवाया गया जहां पर चार लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है । हालांकि अभी तक दानापुर पुलिस आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं जुटा पाई है लेकिन कार आग में जलकर पूरी तरह खाक हो गई । अब पुलिस गाड़ी के चेसिस नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान करेगी ।











