Thar Accident on Highway : गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार थार पलटने से जज की बेटी सहित 5 दोस्तों की मौत
मृतकों और घायल के हाथों में क्लब के बैंड बंधे मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि ये सभी दोस्त देर रात किसी क्लब में पार्टी करने के बाद घर वापस लौट रहे थे।

Thar Accident on Highway : दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर शनिवार अलसुबह एक भीषण सड़क हादसे में पांच युवा दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। दिल्ली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ब्लैक थार एसयूवी (UP 81 CS 2319) झाड़सा चौक के पास एग्जिट-9 पर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और कई बार पलट गई। हादसे की भयावहता इतनी थी कि थार की छत पूरी तरह टूट गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थार में तीन युवक और तीन युवतियां सवार थीं। इनमें दो युवक और तीन युवतियों की मौत हो गई। मृतकों में प्रतिष्ठा मिश्रा (25) की पहचान रायबरेली के जज चंद्रमणि मिश्रा की बेटी के रूप में हुई है।

हादसे में जान गंवाने वाले अन्य युवा हैं:
प्रतिष्ठा मिश्रा: रायबरेली के जज चंद्रमणि की बेटी, ग्रेटर नोएडा के लॉयड लॉ कॉलेज में एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा।
लावण्या गौतम: पिता आईटीबीपी में इंस्पेक्टर हैं,लॉयड लॉ कॉलेज में प्रतिष्ठा के साथ ही एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा।
आदित्य प्रताप सिंह: पिता आगरा दीवानी में स्टेनो हैं,नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत।

गौतम सैनी:पिता सरकारी नौकरी से सेवानिवृत ,नोएडा की एक निजी कंपनी में कार्यरत।
आदिती सिंह के पिता निजी कंपनी में काम करती है और वह दिल्ली से पढ़ाई कर रही थी।

हदसे में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान कपिल शर्मा (28), निवासी बुलंदशहर (यूपी), के रूप में हुई है। कपिल को तुरंत मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल कपिल निजी कंपनी में काम करते हैं और पिता यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर है।

यह दुर्घटना शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे नेशनल हाईवे-48 के एग्जिट नंबर 9 पर हुई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि दिल्ली की तरफ से आ रही थार हाईवे से नीचे उतरते समय ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई।
डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने मौके का मुआयना करने के बाद बताया कि सड़क पर टायरों के निशान स्पष्ट बताते हैं कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण एग्जिट पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त थार और उसके अंदर फंसे लोगों को आसपास के लोगों और मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बाहर निकाला।
मृतकों और घायल के हाथों में क्लब के बैंड बंधे मिले हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि ये सभी दोस्त देर रात किसी क्लब में पार्टी करने के बाद घर वापस लौट रहे थे। हालांकि, पुलिस ने आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि गाड़ी सवार लोग नशे में थे या नहीं, यह जांच का विषय है और विसरा रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।
पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के स्पष्ट कारणों को जानने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।










