Gurugram से Tesla का भारत में सुपर आगाज़, मुख्यमंत्री नायब सैनी आज करेंगे उद्घाटन
टेस्ला का यह नया सेंटर 25,000 वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। इसे पिछले छह महीनों में तैयार किया गया है। यह सेंटर भारत में टेस्ला के अन्य केंद्रों की तरह ही एक फुल सर्विस हब के रूप में काम करेगा।

Gurugram : दुनिया के सबसे धनी कारोबारी इलॉन मस्क की इलेक्ट्रिक वाहन ( EV ) कंपनी टेस्ला भारतीय बाजार में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। टेस्ला 27 नवंबर को गुरुग्राम के सेक्टर-48 स्थित ऑर्किड बिजनेस पार्क में अपना अत्याधुनिक फुल-सर्विस सेंटर खोलने जा रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इस भव्य उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
टेस्ला का यह नया सेंटर 25,000 वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। इसे पिछले छह महीनों में तैयार किया गया है। यह सेंटर भारत में टेस्ला के अन्य केंद्रों की तरह ही एक फुल सर्विस हब के रूप में काम करेगा।

टेस्ला ने अपने पहले भारतीय ग्राहकों के लिए मॉडल Y की लॉन्चिंग हेतु कारें सेंटर पर पहुंचा दी हैं। शुरुआत में यही मॉडल भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 59 लाख रुपए रखी गई है। उद्घाटन के पहले दिन ही कुछ चुनिंदा ग्राहकों को उनकी कारों की डिलीवरी भी दी जाएगी।
टेस्ला का दावा है कि यह सेंटर ग्राहकों को विश्व-स्तरीय अनुभव प्रदान करेगा। सेंटर की प्रमुख विशेषताएं:
वर्चुअल रियलिटी (VR) ड्राइव: ग्राहक वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से कार ड्राइव करने का अनुभव ले सकेंगे।
कस्टमाइजेशन: ग्राहक अपनी कार को मौके पर ही कस्टमाइज करने का विकल्प चुन सकेंगे।
टेस्ट ड्राइव: उसी दिन टेस्ट ड्राइव की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
आधुनिक वर्कशॉप: सर्विस वे में $12$ लिफ्ट और अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक उपकरण लगाए गए हैं।
मोबाइल सर्विस वैन: गुरुग्राम और दिल्ली $NCR$ क्षेत्र में ग्राहकों को ऑन-साइट मदद देने के लिए मोबाइल सर्विस वैन भी तैनात रहेंगी।
हालांकि पहले चरण में चार्जिंग स्टेशन नहीं खुलेगा, लेकिन सुपर चार्जर को लेकर टेस्ला की बड़ी योजना है। कंपनी ने $2026$ की पहली तिमाही तक गुरुग्राम, दिल्ली और मुंबई हाईवे पर $20$ से अधिक सुपर चार्जर लगाने की योजना बनाई है। यह कदम देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में होने वाला यह उद्घाटन यह दर्शाता है कि हरियाणा सरकार भी गुरुग्राम में उद्योग और मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे शहर को ग्लोबल मैप पर एक मजबूत पहचान मिलेगी।













