UPSC पास करने वाली स्वाति फोगाट का चरखी दादरी के मोड़ी गांव में सम्मान, जानें पूरी खबर

यूपीएससी में 306वीं रैंक लाने वाली चरखी दादरी के मोड़ी गांव की रहने वाली स्वाति फोगाट को फोगाट खाप ने सम्मानित किया है। स्वाति फोगाट ने अपनी जुबानी सफलता का राज बताया कि वह किस तरह इस मुकाम तक पहुंची हैं। उन्होंने अपने मामा के घर से आसमान में प्लेन उड़ाने का सपना देखा था, जब वह आगे बढ़ीं तो उन्हें अपने परिवार से देश सेवा की प्रेरणा मिली।
उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत की और यूपीएससी में सफलता हासिल की। स्वाति फोगाट की इस बड़ी उपलब्धि पर फोगाट खाप ने स्वाति फोगाट को सम्मानित किया है। फोगाट खाप प्रधान ने स्वाति फोगाट से आग्रह किया कि वह अपने पद की गरिमा का हमेशा ध्यान रखेंगी और किसी भी निर्दोष के साथ गलत नहीं होने देंगी।

स्वाति फोगाट ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेहतर कर सकती हैं। गांव की मिट्टी से निकलकर उन्हें मौका मिला है तो उनका फोकस बेटियों की शिक्षा और खेल पर रहेगा। जिस भी क्षेत्र में मौका मिलेगा, वह कुछ न कुछ जरूर करेंगी। स्वाति ने युवाओं को प्रेरित किया कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती और सफलता जरूर मिलती है।










