Suspense : मानेसर की मोबाइल कंपनी में कर्मचारी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी गुरुग्राम पुलिस
मानेसर स्थित मोबाईल कंपनी में टेक्नीशियन की संदिग्ध परिस्थियों में मौत

Suspense : साइबर सिटी गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्र मानेसर में स्थित एक मोबाइल पार्ट्स बनाने वाली निजी कंपनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां काम करने वाले एक 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कंपनी परिसर के भीतर पाया गया। मृतक की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के इलंगाई गाँव निवासी सुद्दु कुमार के रूप में हुई है।

लहूलुहान हालत में मिला शव मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना बीते शनिवार की है। कंपनी के अन्य कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि सुद्दु कुमार कंपनी प्रांगण में गंभीर रूप से घायल और लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है। युवक के शरीर पर चोट के गहरे निशान थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कंपनी के सुपरवाइजर और प्रबंधन के लोग उसे तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। हालांकि, अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की स्थिति बिगड़ती गई और उसने दम तोड़ दिया।
Manesar Police की कार्रवाई और पोस्टमार्टम अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस घटना की सूचना तुरंत Manesar Police Station को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से तफ्तीश कर रही है। प्राथमिक स्तर पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह मौत किसी तकनीकी हादसे का परिणाम है, किसी ऊंची जगह से गिरने के कारण हुई है या इसके पीछे कोई अन्य बाहरी कारण जिम्मेदार है।
Family का रो-रोकर बुरा हाल रविवार को जब मृतक के परिजन बिहार से गुरुग्राम पहुँचे, तो कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि सुद्दु पिछले कुछ समय से यहां काम कर रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के बाद वे यहां पहुँचे हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी के भीतर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित था, जिसके कारण सुद्दु से उनकी नियमित बात नहीं हो पाती थी। परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि मौत की असल वजह सामने आ सके।
CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस गुरुग्राम पुलिस ने मामले की गहराई से जांच करने के लिए कंपनी परिसर में लगे तमाम CCTV कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस यह खंगाल रही है कि घटना के वक्त सुद्दु कंपनी के किस हिस्से में था और उसके साथ उस वक्त कौन-कौन मौजूद था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर ही मौत की गुत्थी सुलझ पाएगी। फिलहाल मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है और कंपनी के सहकर्मियों से भी पूछताछ जारी है।











