Summer Holidays 2025: स्कूली बच्चों की हो गई मौज, इस दिन से शुरु होगी गर्मी की छुट्टियां

Summer Holidays 2025: सूरज जब आग बरसाने लगता है और लू (loo) के थपेड़े चेहरे झुलसाने लगते हैं तब स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान राहत की खबर लेकर आता है। गर्मी की छुट्टियां सिर्फ आराम का मौका ही नहीं होतीं बल्कि बच्चों और उनके पेरेंट्स के लिए एक तरह का फुल रीसेट (reset) टाइम होती हैं।
ऐसे में अब शिक्षा निदेशालय ने साल 2025-26 के लिए स्कूलों का वार्षिक कैलेंडर (Annual School Calendar) जारी कर दिया है जिसमें गर्मी, सर्दी और शरद ऋतु की छुट्टियों से लेकर एडमिशन तक की सारी डिटेल शामिल है।
गर्मी की छुट्टियां कब से कब तक होंगी? Summer Holidays 2025
इस बार दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 11 मई 2025 से शुरू होकर 30 जून 2025 तक चलेंगी। यानी बच्चों को पूरे 51 दिन का ब्रेक मिलेगा जिसमें वे ना सिर्फ आराम करेंगे बल्कि ट्रेवलिंग (traveling) समर कैंप्स (summer camps) हॉबी क्लासेज़ और दादी-नानी के घर जाने जैसे प्लान्स भी बना सकेंगे।

हालांकि इसमें एक छोटा सा ट्विस्ट (twist) है। निदेशालय ने स्पष्ट कर दिया है कि सभी शिक्षक (teachers) 28 जून 2025 को स्कूल में वापसी करेंगे ताकि अगले सत्र की तैयारी सुचारू रूप से हो सके। यानी छुट्टियों के बाद स्कूल 1 जुलाई से पूरी तरह से फिर से खुल जाएंगे।
स्कूलों का वार्षिक कैलेंडर Summer Holidays 2025

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) ने 2025-26 के लिए एक कंप्रीहेंसिव (comprehensive) वार्षिक कैलेंडर जारी किया है जिसमें बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ छुट्टियों की भी पूरी प्लानिंग की गई है।
शरद ऋतु की छुट्टियां

29 सितंबर 2025 से 1 अक्टूबर 2025 तक शरद ऋतु की छुट्टियां रहेंगी। यानी बच्चों को दुर्गा पूजा और नवरात्रि के टाइम एक छोटा सा ब्रेक मिल जाएगा।
सर्दियों की छुट्टियां
दिल्ली की सर्दी का भी कोई जवाब नहीं है। ऐसे में स्कूलों की छुट्टियां 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक रहेंगी। यह समय आमतौर पर सबसे ज्यादा कोल्ड वेव (cold wave) और स्मॉग (smog) वाला होता है इसलिए बच्चों की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए सर्दियों में ये ब्रेक बेहद जरूरी होता है।
एडमिशन की पूरी जानकारी
इस बार शिक्षा निदेशालय ने छठी से नौवीं कक्षा तक के बच्चों के प्रवेश (admission) से जुड़ी डिटेल्स भी सार्वजनिक कर दी हैं। अगर आपके बच्चे ने अभी तक स्कूल में एडमिशन नहीं लिया है तो ये जानकारी आपके लिए काफी जरूरी है।
प्रवेश तिथि
1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक छठी से नौवीं तक के छात्रों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी। यह प्रक्रिया सरकारी स्कूलों में होगी और इसमें सभी बच्चों को एडमिशन का पूरा मौका मिलेगा।
RTE के तहत प्रवेश
शिक्षा के अधिकार (Right to Education – RTE) अधिनियम के तहत छठी से आठवीं कक्षा तक एडमिशन पूरे साल चलेंगे। इसका मतलब है कि अगर कोई बच्चा किसी कारणवश इस दौरान स्कूल में दाखिला नहीं ले पाता तो बाद में भी उसे मौका मिलेगा।








