Success Story: ये है भारत की सबसे निडर महिला, नौसेना की पहली महिला पायलट भी, जानिए कहां से की पढ़ाई

nIndian Navy First Female Pilot: कहते हैं कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। आज हम आपको ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी मेहनत के दम पर इतिहास रच दिया है। शुभांगी स्वरूप ने भारतीय नौसेना में पायलट के रूप में शामिल होने वाली पहली महिला बन गई है। 

nn

वह मूल रूप से यूपी की रहने वाली है और कन्नूर के एजिमाला में भारतीय नौसेना अकादमी से ग्रेजुएशन करने वाली महिला अधिकारियों के पहले बैच का हिस्सा थी। उन्होंने तमिलनाडु में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) से बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है।  वह एक नेशनल ताइक्वांडो चैंपियन है।

nn

ये न सिर्फ उनके करियर की एक अहम उपलब्धि है। शुभांगी  के पिता भी एक रिटायर नौसेना अधिरकारी है। शुभांगी की मां, कल्पना स्वरूप, विशाखापत्तनम में नेवी चिल्ड्रेन स्कूल में माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक है।

nn

साउथ नवल स्पोकपर्सन कमांडर श्रीधर वारियर ने बताया कि हालांकि शुभांगी पहली महिला नौसेना पायलट हैं, लेकिन नेवी की एविएशन ब्रांच में महिला अधिकारी एयर ट्रेफिक कंट्रोल ऑफिसर और विमान में ‘पर्यवेक्षक’ के रूप में काम कर चुकी हैं, जो कम्युनिकेशन और हथियारों के लिए जिम्मेदार हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!