Success Story: हांसी के मनप्रीत सिंह का UPSC में चयन, खबरें लिखते-लिखते खुद बन गए सुर्खी

Success Story: हरियाणा सरकार में सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत मूल रूप से हांसी निवासी मनप्रीत सिंह का चयन प्रतिष्ठित भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) में हुआ है।

Success Story: हरियाणा सरकार में सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत मूल रूप से हांसी निवासी मनप्रीत सिंह का चयन प्रतिष्ठित भारतीय सूचना सेवा (आईआईएस) में हुआ है। यह परिणाम मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा घोषित किया गया। मनप्रीत सिंह की यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि क्षेत्र के लिए भी गर्व का विषय भी है।

मनप्रीत सिंह वर्तमान में बतौर एआईपीआरओ झज्जर जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वह एक सामान्य किसान परिवार से आते हैं। उनके पिता मोहन लाल छोटे किसान हैं और माता गृहिणी हैं। साधनों की सीमाओं के बावजूद उन्होंने अपने संकल्प, परिश्रम और लगन से यह सफलता अर्जित की।

मनप्रीत सिंह ने पत्रकारिता और जनसंचार में उच्च शिक्षा प्राप्त की और क्षेत्र में पत्रकार के रूप में वर्षों तक सक्रिय भूमिका निभाई। समाज के मुद्दों को उजागर करना और जनसरोकार की रिपोर्टिंग करना उनका जुनून रहा। बीते वर्ष उनका हरियाणा सरकार में सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के रूप में चयन हुआ था व अगले ही वर्ष भारतीय सूचना सेवा में चयनित होकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए मनप्रीत ने कहा,
“यह सिर्फ मेरी नहीं, मेरे माता-पिता, परिवार, शिक्षकों और उन सभी का सपना था जिन्होंने मुझ पर विश्वास रखा। मेरा यह मानना है कि जीवन में निरंतर हमें मंजिल की फिक्र किए बगैर मेहनत करनी चाहिए, नेक नियत से मेहनत करने से जीवन में रास्ते अवश्य खुलते हैं। आईआईएस में चयन मेरे लिए सिर्फ करियर की उपलब्धि नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने का बेहतरीन अवसर है।

युवाओं के लिए प्रेरणा
मनप्रीत सिंह की यह उपलब्धि उन सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों में रहते हुए भी बड़े सपने देखने का साहस रखते हैं। खासकर ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों को उनका सफर यह सीखाता है कि आत्मविश्वास के लिए साधनों से ज़्यादा ज़रूरत आत्मविश्वास, अनुशासन और समर्पण की होती है।

चाचा व ताऊ से मिली प्रेरणा
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की नौकरी में चयनित होने की प्रेरणा परिवार से ही मिली। उनके चाचा सुरेंद्र सिंह इंटेलिजेंस ब्यूरो में अधिकारी हैं और ताऊ निरंजन सिंह इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) में बड़े अधिकारी रहे हैं। उन्होंने बताया कि चाचा व ताऊ से हमेशा भारत सरकार की नौकरी हासिल करने की प्रेरणा मिलती थी।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!