Gurugram में Australia और England की University का Campus खुलेगा,इंजीनियरिंग और Artificial intelligence की पढ़ाई कर सकेंगे
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सहयोग व निवेश की दृष्टि से यहां के मौजूदा विश्वविद्यालय का अवलोकन किया जाना चाहिए। उनकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधिमंडल ने काकरौला स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय, सेक्टर-51 स्थित परिसर के अलावा शहर की कुछ अन्य लोकेशन का दौरा कर जायजा लिया। गुरुग्राम विवि के शिक्षकों की मदद से विभिन्न कोर्सों की संभावनाओं पर भी प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा की।
Gurugram News Network – देश में रह कर अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की प्रसिद्ध युनिवर्सिटी में विद्यार्थी पढ़ाई कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी में विद्यार्थी इंजीनियरिंग, बिजनेस,स्नातक और एआई आदि से जुड़े कोर्स में पढ़ाई कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी जल्द ही अपना कैंपस गुरुग्राम में जल्द शुरू करेंगी। कैंपस की शुरूआत होने के बाद कुछ ही सालों में यूर्निवसिटी में सभी कोर्स भी शुरू हो जाएगे। इन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भारत और विदेशों में नौकरी भी मिलेगी। वहीं बता दे कि इससे पहले गुजरात में भी ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी अपना कैंपस खोल चुकी है।
गुरुग्राम में ऑस्ट्रेलिया के छह शीर्ष विश्वविद्यालयों के एक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के उप उच्चायुक्त निक मैककैफ्रे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने स्नातक पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए गुरुग्राम में एक परिसर स्थापित करने में रुचि व्यक्त की। ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल में मैथ्यू जॉनसन, मिनिस्टर काउंसलर, शिक्षा और अनुसंधान, ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग तथा प्रोफेसर साइमन बिग्स,आईआरयू के अध्यक्ष व जेम्स कुक विश्वविद्यालय के कुलपति व प्रेसिडेंट और विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल थे।
साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी का भी खुलेगा कैंपस
दुनिया के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में शामिल इंग्लैंड की साउथैम्प्टन यूनिवर्सिटी भी गुरुग्राम में अपना कैंपस खोलेगी। यूनिवर्सिटी 2025 से स्नातक के कई कोर्सों की पढ़ाई शुरू कर देगा। इनमें इंजीनियरिंग, बिजनेस और एआई आदि से जुड़े कोर्स भी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय अगले दस सालों में उन सभी कोर्सों को अपने यहां शुरू कर देगा, जो मौजूदा समय में उसके मुख्य कैंपस में पढ़ाए जा रहे है। यूनिवर्सिटी की तरफ से अगस्त 2024 में केंद्र सरकार के साथ एमओयू हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों का प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम में शिक्षण संस्थान स्थापित करने व मौजूदा शिक्षण संस्थानों के सहयोग से विदेशी पाठ्यक्रमों की पेशकश करने के उद्देश्य से जिले में दौरे पर रहा। प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डी सुरेश ने की। छह सदस्यीय मंडल ने पहले जिला उपायुक्त अजय कुमार के साथ शहर में संभावनाओं पर चर्चा की। इस दौरान टेक्निकल एजुकेशन हरियाणा के निदेशक डॉ कृष्ण कुमार कटारिया, एसडीएम गुरुग्राम रविंद्र यादव, डीआरओ नरेश कुमार व उच्च शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सहयोग व निवेश की दृष्टि से यहां के मौजूदा विश्वविद्यालय का अवलोकन किया जाना चाहिए। उनकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधिमंडल ने काकरौला स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय, सेक्टर-51 स्थित परिसर के अलावा शहर की कुछ अन्य लोकेशन का दौरा कर जायजा लिया। गुरुग्राम विवि के शिक्षकों की मदद से विभिन्न कोर्सों की संभावनाओं पर भी प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल जेम्स कुक विवि के प्रोफेसर साइमन बिग्स, डॉ. स्टेसी फेरावे, मिस कीट्स और ऑस्ट्रेलियन हाई कमिश्न के शिक्षा विभाग से मैथ्यू जॉनसन, नैथेनियल वेब, अन्नू जैन मौजूद रहे।
ऑस्ट्रेलिया उच्चायोग के सदस्य मैथ्य्यू जॉन्स्टन ने कहा कि उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी इस संबंध में मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान आईआरयू अध्यक्ष वजेम्स कुक विवि के कुलपति प्रोफेसर साइमन बिग्स, अन्नू जैन, नैत्थेनियलवेब, मिस बैथ्येरी कीट्स, प्रोफेसर साइमन बीग्स,स्टेसी फैरावे मौजूद रहे।