Gurugram News : गुरुग्राम में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सख्ताई, 1 हफ्ते में काटे गए 2 करोड़ रुपए से ज़्यादा के चालान

इस अभियान के तहत, पिछले हफ्ते (16 जून से 22 जून 2025) ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 19,353 लोगों के चालान काटे हैं। इन सभी चालानों से कुल 2 करोड़ 49 लाख 92 हजार 400 रुपये का जुर्माना इकट्ठा हुआ है।

Gurugram News Network – गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए चालान नहीं सलाम मिलेगा नाम से एक खास अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत, पिछले हफ्ते (16 जून से 22 जून 2025) ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 19,353 लोगों के चालान काटे हैं। इन सभी चालानों से कुल 2 करोड़ 49 लाख 92 हजार 400 रुपये का जुर्माना इकट्ठा हुआ है।

ट्रैफिक पुलिस का मकसद लोगों को यह समझाना है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि दुर्घटनाएं कम हों और उनका पैसा भी बचे। पुलिस को उम्मीद है कि ये बड़े आंकड़े देखकर लोग सबक लेंगे और आगे से नियमों को नहीं तोड़ेंगे।

किन गलतियों पर कटे सबसे ज्यादा चालान?

गलत साइड गाड़ी चलाना : 2830 चालान
सड़क पर बनी लाइनों का ध्यान न रखना : 1832 चालान
पीछे बैठे शख्स का हेलमेट न पहनना : 1669 चालान
सीट बेल्ट न लगाना : 1156 चालान
गलत तरीके से लेन बदलना : 788 चालान
ड्राइवर का हेलमेट न पहनना : 1108 चालान
गलत जगह पार्किंग : 607 चालान
शराब पीकर गाड़ी चलाना : 700 चालान
खतरनाक तरीके से यू-टर्न लेना : 674 चालान
एक बाइक पर तीन लोग (ट्रिपल राइडिंग) : 262 चालान
गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल : 116 चालान
तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना : 71 चालान

पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार 2290 ज्यादा चालान कटे हैं, जिससे पता चलता है कि पुलिस अब नियमों को लेकर और सख्त हो गई है।

लोगों को किया जा रहा जागरूक

चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने एक ‘सुरक्षा रथ’ का भी इस्तेमाल किया। इस रथ की मदद से 16 से 22 जून तक 15 अलग-अलग जगहों पर लोगों को जागरूक करने के कार्यक्रम किए गए। इन कार्यक्रमों में 500 से ज्यादा लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया। उन्हें यह भी बताया गया कि इमरजेंसी में 112 नंबर और हेल्पलाइन नंबर 1095 पर कैसे मदद मांग सकते हैं। लोगों को समझाया गया कि गाड़ी चलाते समय रफ्तार का ध्यान रखें, उचित दूरी बनाकर चलें, हेलमेट जरूर पहनें, मोबाइल का इस्तेमाल न करें, लेन में चलें और नशे में गाड़ी न चलाएं।

‘ट्रैफिक हीरोज़’ को सम्मान और ‘ट्रैफिक हीरो’ बनने का मौका

यातायात पुलिस ने पिछले हफ्ते उन 5 लोगों को ट्रैफिक हीरो चुना, जिन्होंने नियमों का अच्छे से पालन किया और उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया। भविष्य में ऐसे और भी ‘ट्रैफिक हीरोज़’ को चुना जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा । ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे लोगों से भी अपील की है जो ट्रैफिक जाम कम करने या शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को रोकने में मदद करना चाहते हैं। ऐसे लोगों को ट्रैफिक हीरो बनाया जाएगा।

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने शहर के लोगों से अपील की है कि वे चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान को सफल बनाने में मदद करें और ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करें।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!