Start Bike In Winter: ठंड में नहीं स्टार्ट हो रही बाइक तो तुरंत करें यह काम, चुटकियों में होगी स्टार्ट


  How To Start Bike In Winter: दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर भारत में घने कोहरे और ठंड की वजह से लोग काफी परेशान है। जो लोग बाइक का इस्तेमाल करते हैं अक्सर बाइक स्टार्ट होने में काफी परेशान आती है। सुबह ऑफिस के लिए निकलते समय बाइक ना किक से स्टार्ट होती है और ना ही सेल्फ से। बाइक स्टार्ट नहीं होने में काफी समय लग जाता है। लेकिन अगर आप ठंड में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखेंगे तो आपकी बाइक आसानी से स्टार्ट हो जाएगी। n चोक का करें इस्तेमाल ठंड में सुबह-सुबह बाइक स्टार्ट नहीं होती तो आपको सबसे पहले चोक का इस्तेमाल कर सकते हैं। चोक का इस्तेमाल करने से इंजन में तेल और एयर का मिक्सचर बढ़ जाता है। ऐसे में चोक का इस्तेमाल करने में बाइक स्टार्ट हो जाती है। n हल्की किक का इस्तेमाल करें अगर बाइक स्टार्ट नहीं हो रही तो पहले 2 से 3 बार हल्की-हल्की किक लगाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो इंजन में तेल सर्कुलेट होने लगता है। n अगर बैटरी पुरानी है तो करें चेक अगर आपकी बाइक की बैटरी का काफी पुरानी है तो उसे चेक करने की जरूरत है। बैटरी पुरानी हो जाने पर उसे सर्विस की जरूरत पड़ती है। अगर रेगुलर बाइक की जांच करते रहें तो कोई परेशानी नहीं आती। अगर बैटरी बहुत ज्यादा पुरानी हो चुकी है तो उसे बदल लेना चाहिए। n बाइक रेगुलर चलाएं ठंड में बाइक रेगुलर चलाते रहे जिससे इंजन गर्म रहता है। ऐसे में रेगुलर होता रहेगा तो बाइक आराम से स्टार्ट होगी। इस समय बाइक को लंबे समय तक बंद ना रखे। n स्पार्क प्लग जरूर चेक करें बाइक के स्पार्क प्लग को जरूर चेक करें। स्पार्क प्लग गंदा होने की वजह से स्पार्क नहीं कर पाता। ऐसे में आपको उसकी जांच करनी जरूरी है। अगर आप इन जरूरी बातों का ध्यान रखते हैं तो सर्दी में भी आपकी बाइक बंद नहीं होगी।  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!