चंडीगढ में हुआ फैसला, SPR Road को बनाया जाएगा Elevated, जाम से मिलेगा छुटकारा

SPR Road : बुधवार को चंडीगढ़ सचिवालय में बैठक हुई जिसमें गुरुग्राम, रेवाड़ी व नारनौल के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह विशेष रूप से मौजूद थे । बैठक में गुरुग्राम के एनएच 48 से वाटिका चौक तक व वाटिका चौक से घाटा तक बनने वाले एसपीआर रोड के निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई ।
बैठक में राव ने पक्ष रखा कि घाटा से पानी का बहाव बादशाहपुर की ओर है इसलिए इस पूरे रोड को एलिवेटेड बनाया जाए ताकि बरसात के दिनों में भी निर्बाध ट्रैफिक इस रोड पर चलता रहे। बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर ने भी सुझाव दिया कि गुरुग्राम की यातायात दबाव को देखते हुए इस रोड को एलिवेटेड बनाना ही भविष्य के लिए अच्छा रहेगा।
बैठक में इस रोड अनेक चौराहों पर अंडरपास बनाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई, जो कि एलिवेटेड रोड के नीचे से जा रहे यातायात को निर्बाध रूप से एक से दूसरी ओर कनेक्ट करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि एनएच 48 से वाटिका चौक तक एलिवेटेड हाईवे के निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर आम किए जाएंगे।
वहीं वाटिका चौक से घाटा रोड तक को एलिवेटेड बनाने के लिए नई डीपीआर बनाकर तीन माह के भीतर टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि इस रोड के निर्माण इस समय सीमा तय कर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी कि समय सीमा में निर्माण पूरा हो।











