Murderous बिगड़ैल रईसजादे का जानलेवा तांडव: पहले मारी कार में टक्कर, विरोध किया तो बोनट पर घसीट कर ले गया ‘दबंग’

लोगों में धैर्य की भारी कमी: गुरुग्राम की सड़कों पर बिगड़ैल रईसजादों का जानलेवा तांडव

Murderous/गुरुग्राम। हरियाणा के हाई-टेक शहर गुरुग्राम की सड़कों पर रफ्तार का जुनून अब रसूख के नशे में तब्दील होता जा रहा है। डीएलएफ फेज-1 जैसे अति-सुरक्षित माने जाने वाले इलाके से एक ऐसी खौफनाक तस्वीर सामने आई है, जिसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है। यहाँ एक बिगड़ैल रईसजादे ने अपनी गलती सुधारने के बजाय एक मासूम सुरक्षाकर्मी की जान लेने की कोशिश की।

 

अहंकार की टक्कर और रईसजादे की हैवानियत

घटना शनिवार सुबह की है, जब जियालाल मंडल नामक सिक्योरिटी गार्ड अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उनके मालिक की खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी। जब जियालाल ने इस लापरवाही का विरोध किया, तो कार सवार रईसजादे का अहंकार जाग उठा। उसे एक साधारण गार्ड का टोकना इतना नागवार गुजरा कि उसने इंसानियत को ताक पर रख दिया। बजाय इसके कि वह गाड़ी रोककर नुकसान की भरपाई की बात करता, उस बिगड़ैल युवक ने सीधे जियालाल पर गाड़ी चढ़ा दी। खुद को बचाने के प्रयास में जियालाल जैसे ही बोनट पर कूदे, आरोपी ने रफ्तार और बढ़ा दी।

30 मीटर तक बोनट पर लटका रहा सुरक्षाकर्मी

सड़क पर मौजूद लोग यह देखकर सन्न रह गए कि चालक जियालाल को बोनट पर घसीटते हुए करीब 30 मीटर तक ले गया। यह मंजर किसी फिल्मी विलेन की क्रूरता जैसा था। रईसजादे के सिर पर खून इस कदर सवार था कि उसने एक पल के लिए भी यह नहीं सोचा कि उसकी इस हरकत से गार्ड की जान जा सकती है। अंत में गार्ड को सड़क पर पटककर आरोपी अपनी लग्जरी कार लेकर रफूचक्कर हो गया।

समाज में खत्म होता धैर्य और रसूख का नशा

यह पूरी वारदात आज के समाज की उस गंदी सच्चाई को बयां करती है जहाँ लोगों में धैर्य की भारी कमी हो गई है। खास तौर पर शहरों में रहने वाले ये बिगड़ैल रईसजादे यह समझते हैं कि सड़क पर चलने वाला हर आम आदमी उनके पैरों की धूल है। पैसे और रसूख की गर्मी में ये लोग कानून को अपने हाथ में लेने से नहीं हिचकते। एक गरीब सुरक्षाकर्मी जो सिर्फ अपनी ईमानदारी से ड्यूटी कर रहा था, उसे इन रईसजादों की सनक का शिकार होना पड़ा।

कानूनी कार्रवाई और पुलिस का सख्त रुख

हादसे में घायल जियालाल को काफी चोटें आई हैं और फिलहाल उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएलएफ फेज-1 थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उन रईसजादों की तलाश में जुटी है जो सरेआम गुंडागर्दी कर फरार हो जाते हैं। सीसीटीवी फुटेज की मदद से गाड़ी के नंबर का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि सड़क पर ऐसी बिगड़ैल हरकतें करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Manu Mehta

मनु मेहता पिछले लगभग 18 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों (ANI News, News Express, TV 9,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!