Sonam Gupta Bewafa Hai Viral Note: सोनम गुप्ता बेवफा है वाला 10 का नोट 2025 में फिर हुआ वायरल, 9 साल बाद वायरल होने के पीछे यह सच्ची घटना…

Sonam Gupta Bewafa Hai Note: मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शादी के 10 दिन बाद हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 23 मई 2025 को राजा का शव वेई सोडोंग फॉल्स के पास एक गहरी गुफा में मिला था।

Sonam Gupta Bewafa Hai Viral Note: सोनम गुप्ता बेवफा है यह वाक्य साल 2016 में अचानक पूरे भारत में वायरल हो गया था, जब किसी ने इसे ₹10 के नोट पर लिख दिया था। उस समय यह एक मजाक और मीम के तौर पर देखा गया, लेकिन 2025 में यह वाक्य एक सच्ची और चौंकाने वाली कहानी के साथ वापस आया, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस बार वजह है मेघालय का सनसनीखेज राजा रघुवंशी हत्याकांड. इस कारण यह अब पूरी चर्चा में है।

Sonam Gupta bewafa hai: Here are 6 reasons for it | इन 6 वजहों ने सोनम  गुप्ता को बेवफा होने पर मजबूर कर दिया - Latest News & Updates in Hindi at  India.com Hindi

मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शादी के 10 दिन बाद हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 23 मई 2025 को राजा का शव वेई सोडोंग फॉल्स के पास एक गहरी गुफा में मिला था।

मेघालय पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी। सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर कर दिया, जबकि अन्य आरोपियों को इंदौर और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।

सोनम गुप्ता बेवफा है! 10 रुपये का वो नोट 9 साल बाद फिर क्यों हो रहा है वायरल? | Sonam Gupta is unfaithful! Why is that 10 rupee note going viral again after 9 years

इस घटना ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, जहां लोगों ने सोनम रघुवंशी को “सोनम गुप्ता बेवफा है” का पुराना ट्रेंड पोस्ट करने के लिए जमकर खरी-खोटी सुनाई। सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “2016 में सोनम गुप्ता की बेवफा 10 तक बिल पर थी, आज सोनम रघुवंशी ने सच में कर दिखाया।”

Sonam Raghuvanshi Case: 'सोनम बेवफा है' फिर हुआ ट्रेंड, मीम्स के ज़रिए सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा | Sonam Raghuvanshi Case Viral Memes Sonam Gupta Bewafa Murder Shillong Ghazipur | Asianet News Hindi

सोनम गुप्ता बेवफा है अब केवल एक मीम नहीं रहा, बल्कि यह एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड से जुड़ गया है, जिसने सोशल मीडिया को फिर से हिला दिया है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!