Haryana News: बेटे ने 30 साल बाद दर्ज करवाई पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट, HSSC ग्रुप-D परीक्षा में 5% अतिरिक्त अंकों से जुड़ा है मामला
HSSC CET: हरियाणा के पानीपत जिले से एक बड़ी व अनोखी खबर सामने आई है. आपको बता दें यहाँ बेटे ने अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट 30 साल बाद दर्ज करवाई है। 30 साल बाद रिपोर्ट लिखवाने के पीछे मामला यह है कि उसे HSSC ग्रुप-D परीक्षा (CET 2023) में मिलने वाले 5% अतिरिक्त अंक के लिए आवश्यक माता-पिता विहीन प्रमाण पत्र प्राप्त करना है।

Haryana News: हरियाणा के पानीपत जिले से एक बड़ी व अनोखी खबर सामने आई है. आपको बता दें यहाँ बेटे ने अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट 30 साल बाद दर्ज करवाई है। 30 साल बाद रिपोर्ट लिखवाने के पीछे मामला यह है कि उसे HSSC ग्रुप-D परीक्षा (CET 2023) में मिलने वाले 5% अतिरिक्त अंक के लिए आवश्यक माता-पिता विहीन प्रमाण पत्र प्राप्त करना है।
पानीपत के गांव निवासी रोहतास के अनुसार, जब वे मात्र दो साल के थे, तब उनके पिता जिले सिंह घर से लापता हो गए थे। जिले सिंह की उस समय उम्र लगभग 35 वर्ष थी और अब उनकी अनुमानित उम्र 65 साल के आसपास होगी। पिता के चले जाने के कुछ समय बाद रोहतास की मां की दूसरी जगह शादी कर दी गई। इसके बाद रोहतास का पालन-पोषण उनके ताऊ और चाचा ने किया।

रोहतास ने कहा कि जब पिता घर से गए थे, तब घर में उनकी एक तस्वीर थी, लेकिन समय के साथ वह तस्वीर भी कहीं खो गई। अब मेरे पास उनकी कोई फोटो नहीं है। इसी वजह से पुलिस को भी रिपोर्ट दर्ज करने में मुश्किल हुई। अब रोहतास को यह प्रमाण पत्र चाहिए कि वे माता-पिता विहीन हैं, ताकि HSSC की ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा में उन्हें 5% अतिरिक्त अंक मिल सकें।
आयोग द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं, जो अपने माता-पिता को खो चुके हों, बशर्ते वे एक अधिकृत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। रोहतास ने बताया कि उन्होंने पहले भी ग्रुप-डी की परीक्षा दी थी लेकिन सफल नहीं हो सके थे। अब वे इस प्रमाण पत्र के जरिए अगली बार परीक्षा में शामिल होंगे, जिससे उन्हें अतिरिक्त अंकों का लाभ मिल सके।

इसी कारण उन्होंने अब जाकर अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।इसराना थाना के जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल हरीश ने बताया कि शिकायत के आधार पर फिलहाल गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायतकर्ता के पास अपने पिता से जुड़ी कोई स्पष्ट जानकारी या फोटो उपलब्ध नहीं है, जिससे जांच में कठिनाई आ रही है। फिर भी पुलिस अपने आधार पर तलाश में जुटी है. Haryana News










