Smartphone BAN : पंचायत ने 24 गांवों की महिलाओं के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर लगाई रोक, जाने वजह ?

Smartphone BAN : देश में लगातार महिलाओं को बराबरी का हक दिलवाने और समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारें लगातार कोई ना कोई योजना लाती रहती है लेकिन देश के एक कोने से ऐसी खबर सामने आई है जिसे लोग तुगलकी फरमान बता रहे हैं । देश के राज्य राजस्थान में 24 गांवो की महिलाओं और लड़कियों के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है ।
राजस्थान के जालोर जिला में एक समाज ने पंचायत कर ये फैसला लिया है कि इन 24 गांवों की महिलाएं या लड़कियां स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करेंगी बल्कि वो केवल कीपैड वाले मोबाइल ही इस्तेमाल कर सकेंगी । इसके पीछे समाज में तर्क दिया है कि बच्चों में मोबाइल की लत को छुड़वाने के लिए ये फैसला लिया गया है ।
दरअसल राजस्थान के जालोर जिल में सुंधा माता पट्टी के समाज के लोगों ने 21 दिसंबर को एक पंचायत की जिसमें फैसला लिया गया कि सुंधा माता पट्टी के 24 गांवों की बहू बेटियां स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करेंगी । ये रोक भीनमाल और रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांवो में लागू किया गया है ।
फैसले के अनुसार इन गांवो में बहू बेटियां, स्कूली छात्राएं, कॉलेज में पढने वाली छात्राएं स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी उन्हें केवल कीपैड वाले मोबाइल इस्तेमाल करने की अनुमति होगी । ये निर्णय ऐसे समय में आया है जब राज्य सरकारें महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए योजनाएं चला रही हैं । हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को टैबलेट बांटे थे और महिलाओं के आगे बढने के लिए प्रेरित किया था ।
सुंधा माता पट्टी चौधरी समाज के अध्यक्ष सुजानाराम चौधरी ने बताया कि समाज की बैठक में लोगों ने ये सुझाव दिए थे जिसके बाद ये कठिन फैसला लिया गया है । पंचायत के पंच हिम्मताराम ने इस फैसले को सुनाया । ये फरमान सुंधा माता गजापुरा, पावली, गजीपुरा, राजपुरा, मालवाड़ा, राजीकावास, आलडी, खानपुर, साविदर, कोड़ी, कागमाला, रोपसी, खानपुर सहित लगभग 24 गांवों में लागू किया गया है ।












