Haryana Weather: हरियाणा में भयंकर बारिश से बिगड़े हालात, गुरुग्राम में भारी जलभराव, जानिए कल से लेकर 14 जुलाई तक का वेदर अपडेट
Weather Update: हरियाणा में मानसून ने दस्तक के साथ ही अपना प्रभाव दिखा दिया है। बीते 24 घंटों में भारी बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव ने डेरा डाल है। गुरुग्राम में हालात सबसे ज्यादा गंभीर रहे, जहां 5-6 फीट तक पानी भर गया और जिला प्रशासन को वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी करनी पड़ी।

Haryana Weather: हरियाणा में मानसून ने दस्तक के साथ ही अपना प्रभाव दिखा दिया है। बीते 24 घंटों में भारी बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव ने डेरा डाल है। गुरुग्राम में हालात सबसे ज्यादा गंभीर रहे, जहां 5-6 फीट तक पानी भर गया और जिला प्रशासन को वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी करनी पड़ी।
हरियाणा में भारी बारिश से तबाही
हरियाणा में रात भर हुई भारी बारिश के बीच पिछले 12 घंटों में 133 मिमी बारिश गुरुवार सुबह तक गुरुग्राम जिला प्रशासन ने कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. मौसम विभाग ने शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
कल और परसों का वेदर
IMD ने हरियाणा के कई हिस्सों में अगले 2 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही चंडीगढ़ में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हरियाणा में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. 12 और 13 जुलाई को हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी है, रात में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.
14 जुलाई का वेदर
बात करें 14 जुलाई की तो इस दिन तेज बारिश की संभावना है. दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. मौसम विभाग ने इस दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 15 जुलाई को मौसम में सुधार देखने को मिलेगा. दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और बारिश की संभावना कम रहेगी. Haryana Weather











