अचानक Sikanderpur Metro Station पर पूरे दलबल के साथ पहुंचे गुरुग्राम पुलिस के DCP, ACP

Sikanderpur Metro Station : शहर में सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को सिकन्दरपुर मेट्रो स्टेशन पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) एवं गुरुग्राम पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से विशेष कॉम्बिंग व मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारियों का आकलन करना रहा।

मॉक ड्रिल के दौरान मेट्रो स्टेशन परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में गहन सुरक्षा जांच की गई। अभियान के अंतर्गत सुरक्षा उपकरणों की कार्यशीलता, कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, फ्रीस्किंग प्रक्रिया, संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की पहचान, त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली तथा विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय से जुड़ी मानक प्रक्रियाओं का अभ्यास किया गया।

इस संयुक्त कार्यवाही में गुरुग्राम पुलिस DPC EAST गुरुग्राम गौरव (IPS), CISF के असिस्टेंट कमाण्डेन्ट के.एस. तोमर, ACP DLF विकास कौशिक, CISF निरीक्षक अनुज कुमार सहित मेट्रो थाना, DLF फेज-1 व फेज-2 थाना, रेपिड मेट्रो के सुरक्षा अधिकारी तथा CISF व गुरुग्राम पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।

अधिकारियों ने ड्रिल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए। इस अवसर पर आम नागरिकों से भी अपील की गई कि वे सुरक्षा जांच के दौरान सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या संबंधित सुरक्षा एजेंसी को दें।

यह विशेष संयुक्त मॉक ड्रिल सार्वजनिक परिवहन स्थलों की सुरक्षा को लेकर CISF एवं गुरुग्राम पुलिस की सतर्कता, प्रतिबद्धता और बेहतर तालमेल का सशक्त उदाहरण है, जिससे आम जनता में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!