Gurugram: फीडर के रखरखाव के लिए शनिवार को डेढ़ घंटे का रहेगा ShutDown
गर्मी बढ़ने के साथ ही एक दम से बिजली की खपत भी गुरुग्राम में बढ़ गई है। उस कारण बिजली के फीडर और ट्रांसफार्मर में दिक्कतें आ रही है।

Gurugram News Network – गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजली के 66 केवी पावर हाउस डीएलएफ फेज-5, सेक्टर 43 और सेक्टर 28 में शनिवार 12 अप्रैल को रखरखाव किया जाएगा। इस दौरान मात्र डेढ़ घंटे के लिए विभिन्न इंडिपेंडेंट फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित होगी।
गर्मी बढ़ने के साथ ही एक दम से बिजली की खपत भी गुरुग्राम में बढ़ गई है। उस कारण बिजली के फीडर और ट्रांसफार्मर में दिक्कतें आ रही है। शहरवासियों को दिक्कत नहीं हो,उसके लिए मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है। उसी को लेकर बिजली निगम ने मरम्मत का काम शुरू हो गया है। शेड्यूल तैयार कर सभी की मरम्मत की जाएगी।
शेड्यूल के अनुसार
प्रातः 7:00 से 8:30 बजे तक, ओडिस होटल, सर्व मंगलम,
प्रातः 8:30 से में 10 बजे तक डीएलएफ फेस 1, सेक्टर 42, रुप राम, गुलाब फॉर्म,

प्रातः 10:00 से 11:30 बजे तक गोल्फ कोर्स, मगनोलिया -2, अरालिया, बेलेयर और
दोपहर 12:00 से 13:30 तक अमैक्स -2, क्रिस्ट, सुमित, डीएलएफ फेज 5 का प्लॉटेड क्षेत्र

साउथ पॉइंट मॉल, एक्सक्लूसिव फ्लोर आदि स्थानों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।











