UPSC Sucess Story: बिना कोचिंग के यूपीएससी में ऑल इंडिया 45वीं रैंक लाई श्रद्धा शुक्ला, पढिए IAS बनने तक का पूरा सफर
UPSC Story: यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग जरूरी है या नहीं? इस सवाल का जवाब श्रद्धा शुक्ला की सफलता की कहानी देती है। श्रद्धा ने बिना किसी कोचिंग, बिना लाखों रुपये खर्च किए, सिर्फ मेहनत और सही रणनीति के दम पर IAS बनने का सपना साकार किया।

UPSC Sucess Story: यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग जरूरी है या नहीं? इस सवाल का जवाब श्रद्धा शुक्ला की सफलता की कहानी देती है। श्रद्धा ने बिना किसी कोचिंग, बिना लाखों रुपये खर्च किए, सिर्फ मेहनत और सही रणनीति के दम पर IAS बनने का सपना साकार किया।
IAS श्रद्धा शुक्ला का जन्म व पढ़ाई लिखाई
श्रद्धा शुक्ला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की और फिर रायपुर के डीबी गर्ल्स पीजी कॉलेज से बीएससी (ग्रेजुएशन) की डिग्री ली।
यूपीएससी की तैयारी की शुरुआत
पढ़ाई पूरी करने के बाद श्रद्धा ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। इस परीक्षा की तैयारी के लिए कई लोग बड़े शहरों में जाकर महंगी ट्रेनिंग लेते हैं, लेकिन श्रद्धा बिना किसी ट्रेनिंग के घर पर ही पढ़ाई करती हैं।
2 प्रयासों में विफलता
श्रद्धा पहला प्रयास करती हैं, लेकिन असफल हो जाती हैं। दूसरा प्रयास भी विफल रहा, हालांकि इस दौरान उन्हें डाक एवं दूरसंचार विभाग में सरकारी नौकरी जरूर मिल गई। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
तीसरे प्रयास में चमकी किस्मत
श्रद्धा ने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा की पूरी तैयारी की और 2021 में ऑल इंडिया 45वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनीं। श्रद्धा के पिता सुशील आनंद शुक्ला छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार प्रमुख हैं। श्रद्धा को जब भी पढ़ाई के दौरान किसी विषय में दिक्कत आती तो वह अक्सर अपने पिता से मदद लिया करती।














