Gurugram Luxury Property : गुरुग्राम में सेक्टर 80 है सबसे लग्जरी प्रॉपर्टी का अड्डा, cyber city गुरुग्राम को देता है कड़ी टक्कर

 Gurugram Luxury Property : गुरुग्राम  (Gurugram ) का सेक्टर 80 लग्जरी प्रॉपर्टीज(Luxury Property)का नया हॉटस्पॉट बन रहा है. नए प्रोजेक्ट्स, प्राकृतिक सुंदरता और अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण यह इलाका गुरुग्राम का एक प्रमुख रिहायशी इलाका बन गया है. अरावली की हरी भरी पहाड़ियों से घिरा और दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway)  के बीच बसा सेक्टर 80 उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनकर उभर रहा है जो एक शानदार लग्जरी प्रॉपर्टीज(Luxury Property)  की तलाश कर रहे हैं. सेक्टर 80 बेजोड़ कनेक्टिविटी (connectivity)और हरियाली का बेजोड़ संगम बना रहा है, जिससे यह साइबर सिटी गुरुग्राम(Cyber ​​City Gurugram) को कड़ी टक्कर दे रहा है. Gurugram Luxury Property

सेक्टर 80 केएमपी एक्सप्रेसवे, एसपीआर, द्वारका एक्सप्रेसवे और दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) के जरिए दिल्ली, सोहना, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) और IMT मानेसर के साथ सीधा जुड़ा हुआ है. वहीं, आने वाले कुछ वक्त में ये दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर(Delhi-Mumbai Industrial Corridor), नमो भारत रैपिड रेल(Namo Bharat Rapid Rail) और मेट्रो कनेक्टिविटी (metro connectivity) से यहां तक पहुंचना एकदम आसान हो जाएगा. यही नहीं, ट्रैफिक जाम (traffic jam) को कम करने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) नौरंगपुर से रामपुरा चौक तक दो किमी लंबी सड़क को छह लेन का बना रहा है. Gurugram Luxury Property

इन दिग्गज रियल एस्टेट कंपनियों ने किया निवेश
गुरुग्राम के सेक्टर 80 में कई दिग्गज रियल एस्टेट कंपनियां यहां पर निवेश कर रही हैं. ताजा नाम इनमें कॉन्शिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर है, जिसने ‘एलाइरा रेजिडेंसेस’ नाम से एक नया प्रोजेक्ट लॉन्च किया है. 5.5 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में 536 मॉडर्न 3BHK अपार्टमेंट्स हैं. इन अपार्टमेंट का डिजाइन हांगकांग की पॉपुलर आर्किटेक्चर फर्म बेनॉय ने तैयार किया है. कॉन्शिएंट ने इससे पहले इसी सेक्टर में लॉक्जरी प्रोजेक्ट पार्क भी लॉन्च किया था, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

स्कूल, रिटेल आउटलेट्स बेहद करीब

कॉन्शिएंट के अलावा सेक्टर 80 में, गोदरेज, सोभा और एल्डेको रिएल्टी सेक्टर के बड़े नाम भी सेक्टर 80 में मॉर्डन लक्जरी रिहायशी(luxury residential) प्रोजेक्ट्स ला रहे हैं. सेक्टर 80 में अच्छे स्कूल, अस्पताल और रिटेल आउटलेट्स (retail outlets)भी करीब हैं. खुली जगह, साफ सुथरी बनावट, हरियाली और सुरक्षा के कारण लोग इस जगह पर लंबे वक्त तक बसना पसंद कर रहे हैं, जो रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ने के लिए सबसे जरूरी बात है. Gurugram Luxury Property

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!