Property Tax ना देने वालों के खिलाफ सीलिंग अभियान शुरु, पहले दिन सील हुई इतनी इमारतें
मंगलवार को नगर निगम की टीम ने गुरुग्राम में पांच ऐसे बड़ी प्रॉपर्टीज को सील किया है जिन पर करोड़ों रुपए के प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है ।

Property Tax : नगर निगम गुरुग्राम ने प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है । निगम की टैक्स ब्रांच की विशेष टीमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रॉपर्टी टैक्स का भारी बकाया जमा न करने वाले डिफॉल्टर प्रॉपर्टीज को सील कर रही हैं । मंगलवार को नगर निगम की टीम ने गुरुग्राम में पांच ऐसे बड़ी प्रॉपर्टीज को सील किया है जिन पर करोड़ों रुपए के प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है । नगर निगम ने इनको कई बार नोटिस भी दिए लेकिन बकाया ना देने पर इनको अब सील कर दिया गया है ।
जोन-1 क्षेत्र में 5 प्रॉपर्टीज की सील

मंगलवार को जोन-1 क्षेत्र में 5 प्रॉपर्टीज को सील किया गया है । इन संपत्तियों पर लंबे समय से प्रॉपर्टी टैक्स बकाया था, बावजूद इसके बकाया राशि जमा नहीं किया गया था । निगम की चेतावनी के बाद भी राशि न चुकाने पर यह कार्रवाई जोनल टैक्सेशन अधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में टैक्स इंस्पेक्टर पंकज सलूजा व अन्य कर्मचारियों द्वारा की गई । सील की गई प्रॉपर्टीज़ पर करोड़ो रुपए का टैक्स बकाया है ।
किस पर कितना बकाया ?
ओवाना मुंजा पर 78,40,117 रुपए
बीआर अरोड़ा पर 69,03,051 रुपए

हरीलोक प्रॉपर्टीज पर 17,24,867 रूपए
एक अन्य प्रॉपर्टीज पर 1,49,80,950 रुपए
कादीपुर औद्योगिक क्षेत्र की प्रॉपर्टी 3,34,78,864 रुपए
अन्य जोन में भी की जाएगी कार्रवाई

टैक्स ब्रांच की टीमें सिर्फ जोन-1 तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जोन-2, 3 और 4 में भी सीलिंग करेंगी । आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में डिफॉल्टर प्रॉपर्टीज पर निगम कार्रवाई करेगा।
बकाया वसूली पर निगम का फोकस
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने साफ किया है कि प्रॉपर्टी टैक्स से प्राप्त होने वाली राशि शहर की मूलभूत सुविधाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसे में बकाया राशि न जमा करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। निगमायुक्त ने सभी प्रॉपर्टी मालिकों से अपील की है कि वे समय पर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करें और कानूनी कार्रवाई से बचें। उन्होंने कहा कि टैक्स भुगतान नागरिकों का दायित्व है और इसके माध्यम से ही शहर के विकास कार्यों को गति मिलती है। बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।











