Haryana News: हरियाणा में इन 2 तारीखों को स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद, सरकारी आदेश जारी
हरियाणा में CET 2025 का आयोजन 26 और 27 जुलाई को होने जा रहा है। इस परीक्षा में लगभग 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन और परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं।

Haryana News: हरियाणा में CET 2025 का आयोजन 26 और 27 जुलाई को होने जा रहा है। इस परीक्षा में लगभग 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन और परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 26 और 27 जुलाई को सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्णय लिया है.27 जुलाई को रविवार होने के कारण पहले से अवकाश रहेगा जबकि 26 जुलाई को शनिवार को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. जो अधिकारी पहले से अवकाश पर हैं, उन्हें भी वापस बुला लिया गया है. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सरकार ने उन्हें एग्जाम सेंटर तक लाने और ले जाने के लिए मुफ्त बस सेवा देने का निर्णय लिया है.
इसके साथ ही महिला कैंडिडेट्स के एक परिजन को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी. परिवहन विभाग सुबह के सत्र के लिए 7:30 बजे और शाम के सत्र के लिए 12:30 बजे तक परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगा. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के निकटतम पॉइंट तक फ्री शटल सेवा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए रोडवेज की 9000 साधारण बसों को लगाया जाएगा. Haryana News










