School Bus : 5,000 स्कूल बसें अनफिट, DGP ने बसों को ज़ब्त करने के दिए आदेश

School Bus : हरियाणा में स्कूल बसों की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है । राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि जो भी स्कूल बसें फिटनेस मानकों पर खरी नहीं उतरतीं, उन्हें सीधे जब्त किया जाए । राज्य में हाल ही में हुई विस्तृत जांच में सामने आया कि हजारों स्कूल बसें बच्चों की सुरक्षा से जुड़े अनिवार्य मानकों का पालन नहीं कर रही हैं।
पुलिस द्वारा 2025 में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 25,000 से अधिक स्कूल बसों की जांच की गई। इस जांच में चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि 5,200 से ज्यादा बसें “अनफिट” पाई गईं। इनमें कई बसें बिना फिटनेस सर्टिफिकेट चल रही थीं, जबकि कई में GPS, फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट-एड बॉक्स और स्पीड गवर्नर जैसी अनिवार्य सुरक्षा सुविधाएँ या तो ख़राब थीं या बिल्कुल मौजूद ही नहीं थीं। कुछ स्कूलों में ड्राइवरों और कंडक्टरों के दस्तावेज भी अधूरे पाए गए।
DGP ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि ऐसी बसों के खिलाफ अब सिर्फ चालान नहीं, बल्कि सीधी जब्ती की कार्रवाई की जाए। आदेश के अनुसार, जिन बसों में गंभीर खामियाँ मिलेंगी, उन्हें मौके पर ही इंपाउंड किया जाएगा और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई भी होगी।
पुलिस का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए अब किसी भी स्कूल बस को बिना सुरक्षा मानकों को पूरा किए सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्कूलों और निजी बस ऑपरेटरों को भी चेतावनी जारी कर दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपने वाहनों को नियमों के अनुरूप कर लें, अन्यथा सख्त कार्रवाई से बचाव संभव नहीं होगा।

हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों और बसों की लापरवाही की शिकायतों को देखते हुए यह कदम बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पुलिस और परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है कि अगले कुछ महीनों में हर स्कूल बस सुरक्षित, प्रमाणित और पूरी तरह फिटनेस मानकों पर खरी उतरे।









