Haryana Crime News: जींद जिले में सरपंच की दिनदहाड़े हत्या, पहले बुरी तरह पीटा फिर उसी के लाइसेंसी पिस्तौल सिर में मारी गोली
हरियाणा के जींद जिले में सरपंच की हत्या ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चाबरी गांव के सरपंच रोहताश की दिनदहाड़े सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई, और वो भी उनकी ही लाइसेंसी पिस्तौल से।

Haryana Crime News: हरियाणा के जींद जिले में सरपंच की हत्या ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चाबरी गांव के सरपंच रोहताश की दिनदहाड़े सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई, और वो भी उनकी ही लाइसेंसी पिस्तौल से। Jind Sarpanch Murder Case
पुलिस के अनुसार, रोहताश पर यह हमला राधाना और पिंडारा के बीच सड़क पर उस समय हुआ, जब कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने पहले उन्हें बुरी तरह पीटा, फिर उनकी लाइसेंसी पिस्तौल छीनकर उनके सिर में गोली मार दी। Jind Sarpanch Murder Case

गोली लगते ही रोहताश की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पिस्तौल घटनास्थल पर ही पड़ी मिली। चौंकाने वाली बात यह है कि गोली लगने से कुछ ही मिनट पहले रोहताश ने पुलिस की इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर मदद मांगी थी। कॉल रिकॉर्ड में उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझ पर हमला कर रहे हैं। Jind Sarpanch Murder Case
मेरी पिस्तौल छीन ली है। कृपया मुझे बचाइए, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंच सकी। रोहताश की हत्या ने पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों को हिलाकर रख दिया है। वह न केवल चाबरी गांव के निर्वाचित सरपंच थे, बल्कि उनकी छवि एक शांत और विवादों से दूर रहने वाले व्यक्ति की थी। Jind Sarpanch Murder Case

वह अपने पीछे पत्नी, बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं। रोहताश अगस्त 2023 में हुए पंचायत चुनाव में चुने गए थे। गौरतलब है कि चाबरी और उसके पड़ोसी गांव भिदाताना ने 2022 के पंचायत चुनावों का बहिष्कार किया था, जिसके बाद दोबारा हुए चुनावों में रोहताश ने कुल 1,029 वोटों में से 611 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी।Jind Sarpanch Murder Case
यह हत्या हाल के दिनों में जींद जिले में हुई हत्याओं की लंबी श्रृंखला का हिस्सा है। पिछले एक महीने में जिले में कम से कम 11 हत्याएं हो चुकी हैं, जिनमें कई मामलों का संबंध गैंगवार, पारिवारिक रंजिशों और व्यक्तिगत दुश्मनी से है। रोहताश के बेटे के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। Haryana Crime News










