SA vs AUS WTC Final: पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया के 67 पर 4 विकेट, यानसेन-रबाडा ने बिखेरा जलवा लिए 2-2 विकेट

Sa vs aus wtc final live cricket: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। लंच से ठीक पहले ट्रैविस हेड 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को जैनसेन ने विकेटकीपर वेरेन के हाथों कैच कराया। अब तक कैगिसो रबाडा और यानसेन ने दो-दो विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की बारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रबाडा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी। उन्होंने पारी के सातवें ओवर में तीसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को स्लिप में बेडिंघम के हाथों कैच कराया और आखिरी गेंद पर कैमरन ग्रीन को मार्कराम के हाथों कैच कराया। ख्वाजा खाता नहीं खोल सके।
ग्रीन ने इस बीच चार रन बनाए। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की। जब ऐसा लग रहा था कि यह साझेदारी थम गई है, यानसेन ने लाबुशेन को विकेटकीपर वेरेन के हाथों कैच कराया। लाबुशेन ने 17 रन बनाए। इस बीच यानसेन ने हेडर से चौका जड़कर टीम को चौथा झटका दिया। स्टीव स्मिथ फिलहाल 51 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मैच को देखने के लिए कई दिग्गज पहुंचे हैं। इनमें आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस भी शामिल हैं।