RoadRage In Gurugram : मिरर टकराया, तैश में निकली ‘पिस्टल’ गुरुग्राम रोड रेज केस का चौंकाने वाला खुलासा
कहासुनी के दौरान कार चालक ने कार से एक पिस्टल निकालकर उसकी छाती पर लगा दी और इसे डराते हुए धमकाने लगा। जब इसने घटना की वीडियो बनानी शुरू की तो कार चालक व्यक्ति ने इसका मोबाइल फोन छीन लिया।

RoadRage In Gurugram : गुरुग्राम की सड़कों पर बीच बाजार बाइक सवार की छाती पर पिस्टल तानने वाले आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर ही लिया । आरोपी की पहचान 52 वर्षीय अमित सागर के रुप में हुई है जो कि गुरुग्राम के सेक्टर 4 का निवासी है । पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बाइक सवार को डराने के लिए टॉय गन का इस्तेमाल किया था ।
गणतंत्र दिवस वाले दिन शाम को करीब सवा चार बजे सदर बाजार में बीच सड़क डाकखाना चौक के पास आरोपी ने बाइक पर ऑफिस से घर जा रहे व्यक्ति पर आरोपी ने पिस्टल तानी थी । पुलिस ने बताया कि जिस दौरान बाइक सवार अपने घर जा रहा था इसी दौरान उसकी बाइक का साइड मिरर एक कार के साइड मिरर से टकरा गया, जिसके चलते कार चालक के साथ उसकी कहासुनी हो गई।
कहासुनी के दौरान कार चालक ने कार से एक पिस्टल निकालकर उसकी छाती पर लगा दी और इसे डराते हुए धमकाने लगा। जब इसने घटना की वीडियो बनानी शुरू की तो कार चालक व्यक्ति ने इसका मोबाइल फोन छीन लिया। जब इसने शोर मचाया तो वह व्यक्ति इसका मोबाइल फोन वापस देकर कार में बैठकर वहां से फरार हो गया।
घटना सीसीटीवी में हुई थी कैद

पुलिस थाना शहर, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में उक्त वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को बुधवार को सेक्टर-40, गुरुग्राम से काबू किया । आरोपी की पहचान अमित सागर (उम्र-52 वर्ष) निवासी सेक्टर-04, जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि यह (आरोपी) गुरुग्राम में गाड़ियों के पार्ट सप्लाई का व्यवसाय करता है । आरोपी ने स्वीकार किया कि उपरोक्त अभियोग में पीड़ित/शिकायतकर्ता की बाइक का मिरर इसकी कार के साइड मिरर से टकराने के बाद हुए विवाद के दौरान इसने तैश में आकर एक टॉय-गन निकालकर उसे (पीड़ित/शिकायतकर्ता) धमकाने/डराने की वारदात को अंजाम दिया था ।

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई टॉय गन तथा कार बरामद की गई है। अभियोग का अनुसंधान जारी है ।











