Road Repairing : मॉनसून हुआ खत्म, आज से हरियाणा में 4,227 सड़कों की मरम्मत का काम होगा शुरु
लोक निर्माण विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा ने जानकारी देते हुुए बताया कि हरियाणा में सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए 4,827 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है

Road Repairing : हरियाणा में अब मॉनसून की पूरी तरह विदाई हो चुकी है । मॉनसून में हुए जलभराव की वजह से पूरे हरियाणा में सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए जिसकी वजह से सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों को बड़ी समस्या हो रही है । मॉनसून खत्म होने के बाद अब हरियाणा सरकार ने आदेश दिए हैं कि आज यानि कि रविवार से पूरे हरियाणा में 4,227 सड़कों की करीब 4,827 करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत कराई जाएगी ।
लोक निर्माण विभाग के मंत्री रणबीर गंगवा ने जानकारी देते हुुए बताया कि हरियाणा में सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए 4,827 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया गया है । रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार केे गुरु जंभेश्वर विज्ञान व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम से इसकी शुरुआत करेंगे ।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि हरियाणा में ऐसी 4,227 सड़कें हैं जिनकी मरम्मत की जानी है । इन सड़कों की कुल लंबाई लगभग 9 हज़ार 410 किलोमीटर है । जिनमें 2,285 सड़कें PWD, 549 सड़कें HSVP, शहरी स्थानीय निकाय विभाग की 347 सड़के, पंचायती राज की 276 सड़कें, एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड की 498 सड़कें और HSIIDC की 272 सड़कें शामिल हैं जिनकी मरम्मत कराई जाएगी ।










