Gurugram News: न्यू गुरुग्राम में रोड प्रोजेक्ट्स को मिली रफ्तार, 12 सड़कों के निर्माण से हजारों वाहन चालकों को मिलेगी Pleasant Journey

Gurugram New Road: न्यू गुरुग्राम में अब रोड़ प्रोजेक्ट्स से सफर को तगड़ी स्पीड मिलने वाली है। सूचना अनुसार गुरुग्राम में रोड प्रोजेक्ट्स स्पीड पकड़ने वाले हैं। एचएसवीपी ने एक विशेष कमेटी बनाई है इसकी अगुवाई भूमि अधिग्रहण अधिकारियों द्वारा करी जाएगी।

Gurugram News: न्यू गुरुग्राम में अब रोड़ प्रोजेक्ट्स से सफर को तगड़ी स्पीड मिलने वाली है। सूचना अनुसार गुरुग्राम में रोड प्रोजेक्ट्स स्पीड पकड़ने वाले हैं। एचएसवीपी ने एक विशेष कमेटी बनाई है इसकी अगुवाई भूमि अधिग्रहण अधिकारियों द्वारा करी जाएगी।

इसमें संपत्ति अधिकारी, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के जिला योजनाकार तथा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता शामिल थे। सड़क निर्माण में जमीन संबंधी बाधाओं को दूर करने और कोर्ट में लंबित मामलों को सुलझाने के लिए एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह के निर्देशन में 20 जून को बैठक हुई थी। यहां विभिन्न क्षेत्रों की महत्वपूर्ण सड़कों के अधूरे हिस्सों की समीक्षा की जाती है।

सड़क निर्माण में न केवल खरीद एक बाधा है, बल्कि कुछ हिस्से ऐसे भी हैं जो अदालतों में लंबित हैं। उदाहरण के लिए, सेक्टर 66-67 में 220 मीटर सड़क ऐतिहासिक पैदल मार्ग और एक सरकारी स्कूल के कारण विवाद में है। यह मामला पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में लंबित है। इसके अलावा सेक्टर 77-78, 82-85 और 86-90 में राजमार्गों का भी पुनरीक्षण किया गया।

बात करें जमीन की जरूरत की तो सेक्टर 102ए में 103, 107-108, 99-99ए और 99-102 इन सेक्टरों को द्वारका हाईवे से जोड़ने के लिए चार एकड़ भूमि की आवश्यकता है।सेक्टर 72-72A में 380 मीटर लंबे सड़क खंड के निर्माण के लिए टिकरी गांव से 4.11 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। सेक्टर 73-74 में 400 मीटर सड़क निर्माण के लिए बहरामपुर गांव से 6.61 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। सेक्टर 70A में पलड़ा गांव से पांच एकड़ जमीन 50 मीटर बाहरी सड़क के लिए मांगी गई है। सेक्टर 81-81A में सीवरेज और बरसाती नालों के निर्माण के लिए लखनौला और शिकोहपुर गांवों से लगभग तीन एकड़ भूमि की आवश्यकता है।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!