RC Upadhyay के डांस ने मचाया तहलका, टाइट कुर्ती में स्टेज पर दिखा देसी ठुमकों का जलवा

RC Upadhyay के डांस का क्रेज अब सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब ये पूरे देश में फैल चुका है। उनके live dance shows देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किए जा रहे हैं।

RC Upadhyay के डांस का क्रेज अब सिर्फ हरियाणा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब ये पूरे देश में फैल चुका है। उनके live dance shows देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किए जा रहे हैं। कभी सिर पर चुन्नी तो कभी गले में दुपट्टा डालकर RC जब स्टेज पर उतरती हैं, तो उनके देसी ठुमकों के आगे भीड़ खुद को रोक नहीं पाती और झूमने लगती है।

RC की किलर परफॉरमेंस और उनकी प्यारी अदाएं एक बार फिर लोगों के दिलों पर छा गई हैं। उनका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज़ बटोर चुका है और लगातार वायरल हो रहा है।

हाल ही में उनका एक viral dance video सोशल मीडिया पर तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में RC Upadhyay का डांस स्टाइल लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। वीडियो में उनके dance moves इतने जबरदस्त हैं कि दर्शक लगातार तालियां बजाते नज़र आ रहे हैं।

RC ने स्टेज पर जो परफॉर्मेंस दी है, वो वाकई शानदार रही। उन्होंने अपने ठुमकों से न सिर्फ स्टेज को हिला दिया बल्कि वहां मौजूद हर उम्र के लोगों को भी अपनी एनर्जी से चौंका दिया। उनके expressions और body language ने सबको इंप्रेस कर दिया है।

इस वायरल वीडियो में RC Upadhyay टाइट सूट और खुले बालों के साथ नजर आ रही हैं। उनके fashion look और HOT figure ने फैंस का दिल जीत लिया है। गाना था ‘तेरे ठुमके’, जिस पर उन्होंने पूरे जोश के साथ परफॉर्म किया। स्टेज पर उनके डांस को देखकर दर्शकों ने खूब नोट भी उड़ाए।

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!