RBI: 100 और 200 रुपए के Note को लेकर RBI का बड़ा फैसला, जारी हो गए सख्त निर्देश

RBI: 100 और 200 रुपए से नोटों को लेकर आरबीआई ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अब आने वाले दिनों में ATM 100 और 200 रुपए नोट मिलेंगे। इससे लोगों का काफी परेशानी हल हो जाएगा। आपको बता दें कि, ATM से पैसे निकलते समय अक्सर 500 के नोट ही निकलते हैं इसके चलते लोगों को खुदरा रुपए को लेकर काफी परेशानी की सामना करने पड़ता है। लेकिन अब ऐसे नहीं होगा।RBI

आरबीआई के फैसले से अब ATM से 100 और 200 रुपए की नोट ही निकलेंगे। जानकारी के मुताबिक, आरबीआई ने सख्त निर्देश दिए हैं कि ATM से 100 और 200 रुपए नोट निकलने सुनिश्चित किए जाएं ताकि लोगों को आसानी हो सके। क्योंकि दुकानदार भी कई बार यूपीआई की हवाला देते हुए छुटे पैसे न होने की बात कहता है।RBI

आरबीआई ने सभी बैंक और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर को पत्र लिख कर सुनिश्चित करने के लिए कहा कि ATM से 100 और 200 रुपए के नोट जारी किए जाएं। इसी के साथ ये भी कहा गया है कि, 31 मार्च 2026 तक सभी ATM में से 90 फीसदी 100 रुपए और 200 रुपए नोट निकलने चाहिए। इसके साथ ही सभी बैंकों को अपने-अपने ATM मशीनों में उक्त नोट रखने जरूरी होंगे।RBI

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!