Rajasthan Electricity Bill: राजस्थान में बिजली हुई सस्ती, जानें अब कितना देना पड़ेगा फ्यूल सरचार्ज

Rajasthan Electricity Bill:  राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। खबरों की मानें, तो बिजली बिल के बेस फ्यूल सरचार्ज के रूप में उपभोक्ताओं से केवल 28 पैसा प्रति यूनिट की वसूली की जाएगी। यह दर अब तक हो रही 57 पैसे की Unit से आधी है। इसका आदेश राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (RERC) के निर्देश पर विद्युत निगम ने जारी कर दिया है। हालांकि,  पहले तय मापदंड से ज्यादा हो चुकी वसूली को लेकर स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

जानकारी के मुताबिक,  राजस्थान की तीनों डिस्कॉम की टैरिफ याचिकाओं पर 26 जुलाई 2024 को नियामक आयोग ने टैरिफ 2024-25 के लिए आदेश पारित किया है। जिसमें वास्तविक फ्यूल सरचार्ज के आंकड़े आने तक प्रोविजनल आधार पर ‘बेस फ्यूल सरचार्ज’ (Base Fuel Surcharge) वसूलने की परमिशन दी गई है। RERC ने स्वीकृत 4.24 रुपए प्रति यूनिट की औसत बिजली खरीद लागत को ध्यान में रखते हुए बेस फ्यूल सरचार्ज वसूली के लिए परमिशन दी है।

 

ऐसे में Base Fuel Surcharge सब्सिडी के हकदार उपभोक्ताओं को छोड़कर हर कैटेगरी के उपभोक्ता से वसूला जाएगा। यह मई 2025 के बिजली बिलों से सालभर तक वसूला जाएगा।

खबरों की  मानें, तो चौथी तिमाही (जनवरी 25 से मार्च 25) के लिए कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष के वास्तविक ईंधन अधिभार(actual fuel surcharge) के औसत के आधार पर 28 पैसे Unit की गणना है।

बिजली उपभोक्ताओं को बिल में ऐसे मिलेगी राहत

उदाहरण के लिए अगर किसी घर की बिजली खपत 100 यूनिट है तो अब तक उन्हें fuel surcharge के नाम पर 57 रुपए अतिरिक्त देने पड़ते थे। आधा होने पर अब केवल 28 रुपए सरचार्ज ही देना होगा। ऐसे में लोगों को 29 रुपए की राहत मिलेगी। वहीं लाखों रुपए के बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल सकेगी।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!