RAJA BETA G : गुरुग्राम में ‘राजा बेटा’ के आगे फेल हुआ ट्रैफिक पुलिस का खौफ ? लोग बोले – कहां है पुलिस?

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऐसी गाड़ी की फोटो अपलोड की गई है जिसकी कीमत किसी 3BHK फ्लैट से भी कहीं ज्यादा है और वो सरेआम कानून के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है

RAJA BETA G : गुरुग्राम एक ऐसा शहर है जिसने पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है । यहां पर दुनिया के बड़े बड़े रइसों के आशियाने हैं । लेकिन यहां पर कई बार ऐसा लगता है कि इस शहर में कानून भी कई बार लोगों की हैसियत देखकर एक्शन लेता है । गुरुग्राम में आए दिन सड़कों पर चलते हुए कई ऐसी घटनाएं होती हैं जिनको देखकर ऐसा लगता है कि क्या कानून केवल मिडिल क्लास या गरीबों के लिए ही है ।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऐसी गाड़ी की फोटो अपलोड की गई है जिसकी कीमत किसी 3BHK फ्लैट से भी कहीं ज्यादा है और वो सरेआम कानून के नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है । अगर सड़क पर कोई दोपहिया चालक या छोड़ी गाड़ी चालक किसी प्रकार के नियमों की उल्लंघना करता है तो पुलिस तुरंत उसे रोककर उसका चालान कर देती है लेकिन जब फ्लैट से भी महंगी महंगी गाड़ियां इस तरह के काम करती है तो पुलिस कहीं दिखती नहीं ।

सोशल मीडिया Reddit पर एक यूजर ने ढाई करोड़ की गाड़ी G Wagon कार की एक फोटो डाली जिसकी नंबर प्लेट पर RAJA BETAG लिखा हुआ है, इस गाड़ी पर नंबर प्लेट की बजाय ये स्लोगन लिखवाकर अपनी रईसी दिखाई जा रही है कि कोई पुलिस इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती ।

Raja Beta G
byu/AisleSeatJunkie ingurgaon

यूजर ने फोटो के कैप्शन में गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड़ की लोकेशन डाली है और लिखा है कि 3BHK से महंगी गाड़ी लेकर सड़कों पर निकलते हैं और नंबर प्लेट की जगह RAJA BETAG लिखा है और लिखा है पीढी दर पीढी की दौलत का नशा और विनम्रता बिल्कुल भी नहीं । ये फोटो सोशल मीडिया पर डालते ही वायरल हो गया ।

पोस्ट पर लोगों ने मजेदार कमेंट भी किए हैं । एक यूजर ने लिखा कि अब पुलिस इस गाड़ी को कैसे ढूंढेगी, ये किसी रईस की गाड़ी जो है । एक अन्य यूजर ने लिखा कि गाड़ी पर स्क्रैच लगी हुई है अब पूरी गाड़ी पेंट करानी पड़ेगी तो अन्य यूजर ने लिखा ये देश का कलंक है ।

वहीं इसी पोस्ट पर एक यूजर ने इस गाड़ी की फ्रंट साइड की फोटो डाली जिसमें सामने की तरफ नंबर प्लेट पर यही स्लोगन लिखा हुआ है । उसमें एक यूजर ने कमेंट कर बताया कि उसने इस गाड़ी को फरीदाबाद में कई बार देखा है ।

Comment
byu/AisleSeatJunkie from discussion
ingurgaon

पुलिस कैसे पकड़ेगी ?

अब सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल होने के बाद लोग ये भी सवाल उठा रही है कि आखिर पुलिस अब इसको कैसे पकड़ेगी, जब सड़क पर ही पुलिस की नजर इस गाड़ी पर नहीं पड़ पाई तो फिर बिना नंबर प्लेट के पुलिस इसकी कैसे पहचान करेगी । हालांकि गुरुग्राम पुलिस पहले भी इस तरह के कार चालकों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है लेकिन देखना होगा कि क्या पुलिस इस कार चालक को भी पकड़ कर सबक सिखाएगी या ये कार चालक इसी तरह सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करते हुए कानून को ठेंगा दिखाता रहेगा ।

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!