Rain Alert In NCR : आज गुरुग्राम में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, घर से निकलने से पहले पढ लें मौसम विभाग का ये अपडेट
हालांकि 24 सितंबर को ही मॉनसून की विदाई हो चुकी है लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से सोमवार और मंगलवार को दिल्ली एनसीआर के मौसम में बदलाव हो रहा है ।

Rain Alert In NCR : अगर आप भी सोमवार को घर से बाहर निकलने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो आपको एक बार मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए मौसम अलर्ट को पढ लेना चाहिए । क्योंकि मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली एनसीआर एरिया में मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है । हालांकि 24 सितंबर को ही मॉनसून की विदाई हो चुकी है लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से सोमवार और मंगलवार को दिल्ली एनसीआर के मौसम में बदलाव हो रहा है ।
मौसम विभाग ने क्या जानकारी दी?
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश और 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं । हरियाणा में बन रहे इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से आज गुरुग्राम, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, महेन्द्रगढ, मेवात, पलवल समेत कई जिलो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है ।
क्यों हो सकती है इतनी तेज बारिश ?
मिली जानकारी के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं और आंधी-तूफान भी चल सकते हैं। ऐसे में घर से निकलने से पहले सारी सुरक्षा संबंधी तैयारियां करके ही बाहर निकलें। ये आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
लग सकता है ट्रैफिक जाम
दिल्ली एनसीआर में जब भी मूसलाधार बारिश होती है तो सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि सड़कों पर जलभराव हो जाता है और तमाम रास्ते ब्लॉक हो जाते हैं। इसकी वजह से सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है और यातायात व्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ता है।
बारिश के दौरान कई जगह जलभराव की वजह से जान जाने का भी खतरा रहता है क्योंकि कई बार पानी में करंट उतर आता है और कई बार लोगों को गहराई का अंदाजा नहीं होता और वह डूब भी जाते हैं। पहले इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां करंट लगने से और पानी में डूबने से लोगों की मौत हुई है। अंडरपास के नीचे जो पानी भरता है, वह सबसे ज्यादा खतरनाक होता है, क्योंकि उसमें घुसने वाली गाड़ियों को गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता।
बता दें कि दिल्ली कुछ समय पहले ही बाढ़ के खतरे से बाहर निकली है । यहां यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया था, जिसके बाद निचले इलाकों को खाली कराया गया था और पुलिस और प्रशासन अलर्ड मोड में था।