Railway: चंडीगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने दिया तोहफा

 Railway: ट्राईसिटी के यात्रियों को रेलवे ने समय स्पैशल गरीब रथ ट्रेन का तोहफा दिया गया है। इस समय स्पेशल गरीब रथ को धनबाद से Chandigarh के बीच 15 से 29 जून तक किया जा रहा है। इस संबंध में सीनियर डी.सी.एम. नवीन कुमार ने बताया कि लंबी रूट की सभी ट्रेने गर्मियों से पहले ही फुल होने के कारण चंडीगढ़ को 3 स्पैशल ट्रेने मिली है।Railway रेल परिवहन टिकट

इससे पहले लखनऊ और बनारस के लिए Chandigarh से 2 महीने तक समय स्पेशल ट्रेने चलाने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। इन ट्रेनों के चलने से गर्मियों की छुट्टियों में उत्तरप्रेश और बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा। नवीन ने कहा कि इस ट्रेन की ऑनलाइन तथा रेलवे के टिकट काऊंटरों पर बुकिंग शुरू हो गई है।Railway

15 अप्रैल से 27 जून तक हर मंगलवार और शुक्रवार को ट्रेन नंबर 03311 धनबाद से Chandigarh के लिए चलेगी। धनबाद से ये ट्रेन रात्रि 11 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और तीसरे दिन सुबह साढे 4 बजे Chandigarh स्टेशन पहुंचेगी। 17 अप्रेल से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार और रविवार को ट्रेन नंबर 03312 चंडीगढ़-धनबाद गरीब रथ स्पेशल सुबह 6 बजे चंडीगढ़ स्टेशन से चलकर अगले दिन सुबह 9 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी।Railway

यह ट्रेन धनबाद जंक्शन से चलेगी और नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो जंक्शन पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा जंक्शन, गया, सासाराम, भाभुआ रोड, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊचारबाग, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, पानीपत, अंबाला कैंट होती हुए Chandigarh आएगी। इस ट्रेन में 16 थर्ड ए.सी. और 02 जैनरेटर कार शामिल किए गए है।

 

 

 

Sunil Yadav

सुनील यादव पिछले लगभग 15 वर्षों से गुरुग्राम की पत्रकारिता में सक्रिय एक अनुभवी और विश्वसनीय पत्रकार हैं। उन्होंने कई बड़े नेशनल न्यूज़ चैनलों में ( India Tv, Times Now,… More »
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!