Railway Line: देहरादून-दिल्ली का सफर होगा आसान, नई रेलवे लाइन से घटेगी 33 KM दूरी, लोगों को मिलेगा फायदा

Railway Line: अगर आप भी दिल्ली से देहरादून का सफर करते हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है। अब इस रूट पर सफर और भी आसान हो जाएगा क्योंकि रेलवे प्रशासन ने नई रेल लाइन(train line) तैयार कर ली है।

nn
इससे यात्रा का समय कम हो जाएगा और दूरी भी घटेगी। रुड़की-देवबंद के बीच बनी नई लाइन पर जल्द ही ट्रेनें दौड़ने लगेंगी. 29 मार्च को सीआरएस (मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त) इस नई रेल लाइन का निरीक्षण करेंगे।
nn
रेपोर्ट्स के मुताबिक , 27 किमी लंबी यह नई रेल लाइन(train line) मुरादाबाद और दिल्ली मंडल का हिस्सा है. इससे दिल्ली-देहरादून के बीच चलने वाली जनशताब्दी समेत कई ट्रेनों की दूरी 33 किमी तक घट जाएगी और यात्रियों का एक से सवा घंटे का समय बचेगा। अगर 29 मार्च को सीआरएस का निरीक्षण सफल रहा, तो इस लाइन पर रेल संचालन को हरी झंडी मिल जाएगी।

nn
खबरों ली माने तो , रेलवे ने नई रेल लाइन(train line) के निर्माण और अन्य काम पूरे कर लिए हैं. सीआरएस इस रेल लाइन(train line) की फिटनेस परखेंगे और 110 किमी प्रति घंटे की स्पीड ट्रायल भी करेंगे। सीआरएस की रिपोर्ट के बाद इस लाइन रेल लाइन (train line) पर ट्रेनें चलाने का रास्ता साफ हो जाएगा।
nn
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद रेल मंडल में नई रेल लाइन(train line) का काम पूरा हो चुका है। सीआरएस दिनेश चंद देशवाल इस नई रेल लाइन(train line) का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान मंडल के सीनियर डीओएम, सीनियर डीएसटीई और दिल्ली के एडीआरएम समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।











